21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए शक्षिा जरूरी

विकास के लिए शिक्षा जरूरी वार्षिकोत्सव में पहुंच कर एसडीओ ने बढ़ाया बच्चों का हौसला विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम फोटो-1,2प्रतिनिधि, वारिसलीगंज जीवन को बेहतर बनाने के साथ समाज निर्माण व समरस माहौल स्थापित करने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है. इसके लिए छात्रों में उत्तमता, नैतिकता, प्रतिबद्धता व साहस का जज्बा कूट-कूट […]

विकास के लिए शिक्षा जरूरी वार्षिकोत्सव में पहुंच कर एसडीओ ने बढ़ाया बच्चों का हौसला विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम फोटो-1,2प्रतिनिधि, वारिसलीगंज जीवन को बेहतर बनाने के साथ समाज निर्माण व समरस माहौल स्थापित करने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है. इसके लिए छात्रों में उत्तमता, नैतिकता, प्रतिबद्धता व साहस का जज्बा कूट-कूट कर भरी होनी चाहिए. जीवन में कटुता, ईर्ष्या, द्वेष जैसे अंधकार रूपी ग्रहण से प्रकाश की दिशा में लाने वाला अस्त्र शिक्षा ही है. यह बातें सदर एसडीओ राजेश कुमार ने स्थानीय विवेकानंद पब्लिक स्कूल के 15वीं वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि देश व समाज निर्माण की बुनियाद शिक्षा से शुरू होती है. ज्ञान ही वह आभूषण है, जो जीवन में सब कुछ देता है. इससे जीवन रसमयी बन जाता है. विवेकानंद पब्लिक स्कूल के संस्थापक सच्चिदानंद प्रसाद सिंह ने पिछड़ों, दलितों व समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के घरों में शिक्षारूपी अलख जगाने के अपने संकल्पों को दोहराते हुए कहा कि अभियंता प्रमुख जैसे पदों पर सेवाएं देने के बाद उन्होंने जीवन के अंतिम समय में क्षेत्र की शिक्षा को उचाईयों तक ले जाने की ठानी है. विद्यालय के निदेशक परमानंद ने कहा कि विद्यालय का नामकरण ऐसे महापुरूष के नाम पर रखे जाने के पीछे उनके आदर्शों को संजो कर विद्यार्थियों में पिरोने का काम विद्यालय परिवार कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिता सच्चिदानंद प्रसाद सिंह के विचारों को मजबूत व उद्देश्यवान बनाने में वे अपना सारा जीवन समर्पित कर देंगें. उपनिदेशक शीतल ने अपने ससुर व पति की शिक्षा के प्रति समर्पण को मजबूत डोर से बांधने का संकल्प लिया. सुरमयी गीतों की लहरियों की बीच छात्र- छात्राओं की गायन व नृत्य से बैठे तमाम अभिभावक तालियां पीटने पर मजबूर दिखें. इस अवसर पर प्राचार्य पूनम कुमारी, गोपाल कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, गुलशन कुमार, धर्मपाल कुमार, सुमन कुमार, इमरान खान, सुहाना वर्मा, रजनी वर्मा, ज्योति कुमारी सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे. शिक्षक व छात्र हुए सम्मानित विद्यालय की 15वीं वर्षगांठ पर सदर एसडीओ राजेश कुमार ने दर्जनों छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को मेडल देकर सम्मानित किया. सम्मानित शिक्षकों ने विद्यालय के उद्देश्य व छात्रहित में अपना सर्वत्र जीवन बिता कर शिक्षा रूपी अमृतपान कराने का संकल्प लिया. प्रथम से लेकर 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने दहेज प्रथा, वृक्ष कटाई, भ्रूण हत्या आदि बुराइयों व इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए संगीतमय झांकियां प्रस्तुत की. साथ ही शिक्षा का महत्व विषय पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें