किसानों के लिए उपयोगी है सरकंडा आहरगोविंदपुर. सरकंडा पंचायत में जोगिलपारा आहर व मुरजरवा बांध स्थानीय किसानों के लिए अत्यंत ही उपयोगी है. इससे लगभग 10 हजार से अधिक किसानों को सिंचाई सुविधा सुलभ होने वाली है. इसी के तहत लघु सिंचाई विभाग द्वारा लगभग चार करोड़ रुपये से सरकंडा आहर पइन पर छिलका का निर्माण, गाइडवाॅल व साइडवाॅल बनाये जा रहे हैं. यह क्षेत्र पूरी तरह जंगली इलाके में आता है. साथ ही इसे नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है. काफी समय से स्थानीय किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया. विडंबना यह है कि विकास कार्यों पर नक्सलियों की बुरी नजर लगी है. लिहाजा बुधवार को नक्सलियों ने काम रोकने का एलान करते हुए पोकलेन को जला दिया और काम में लगे मजदूरों को घंटों बंधक बनाये रखा. मुखिया को भी मिल चुकी है धमकीसरकंडा पंचायत के मुखिया पारसनाथ प्रसाद यादव को आठ अगस्त 2015 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान मारने की धमकी दी जा चुकी है. यह धमकी चार सितंबर, 2015 को फिर मिली. इसके बाद मुखिया दहशत में आये और वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इस घटना के बाद मुखिया पंचायत छोड़ कर बाहर रहने लगे. मुखिया ने बताया कि धमकी अज्ञात अपराधियों द्वारा दी गयी थी. इनका संबंध संभवत: नक्सलियों से है. इस घटना को भी मुखिया इसी से जोड़ कर देख रहे हैं.
BREAKING NEWS
किसानों के लिए उपयोगी है सरकंडा आहर
किसानों के लिए उपयोगी है सरकंडा आहरगोविंदपुर. सरकंडा पंचायत में जोगिलपारा आहर व मुरजरवा बांध स्थानीय किसानों के लिए अत्यंत ही उपयोगी है. इससे लगभग 10 हजार से अधिक किसानों को सिंचाई सुविधा सुलभ होने वाली है. इसी के तहत लघु सिंचाई विभाग द्वारा लगभग चार करोड़ रुपये से सरकंडा आहर पइन पर छिलका का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement