28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर दिया जा रहा ध्यान

नवादा (नगर) : विशेष आवश्यकता वाले विकलांगों के लिए स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग कई प्रकार के कार्यक्रम चला रहे हैं. विकलांगों को सही तरीके से इलाज व उनके अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत कई योजनाएं जिलास्तर पर चल रही है. प्रखंड स्तर पर विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए कैंप लगाने […]

नवादा (नगर) : विशेष आवश्यकता वाले विकलांगों के लिए स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग कई प्रकार के कार्यक्रम चला रहे हैं. विकलांगों को सही तरीके से इलाज व उनके अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत कई योजनाएं जिलास्तर पर चल रही है.
प्रखंड स्तर पर विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए कैंप लगाने की व्यव्स्था भी की गयी है. सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले माह लगाये गये शिविर में 139 विकलांगों का सर्टिफिकेट बनाया गया. इसके अलावा चयनित विकलांगों को पेंशन योजना का लाभ भी दिया जा रहा है.
विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए आवेदन करने के लिए वोटर आइडी कार्ड, आवासीय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र आदि जमा करना होता है. इसके बाद डॉक्टरों की टीम जांच करके उचित मूल्यांकन करते हुए विकलांगता के प्रतिशत के साथ प्रमाणपत्र जारी करते हैं.
चलाया जाता है विशेष कैंप
दृष्टी निशक्त व सुनने की समस्या से पीड़ित लड़कियों के लिए विशेष कैंप चलाया जा रहा है. रोह में दृष्टी निशक्त लड़कियों के लिए छह माह का आवासीय शिक्षण, प्रशिक्षण सह मूल्यांकन केंद्र चलाये जा रहे हैं. जबकि, नारदीगंज में श्रवण निशक्त लड़कियों के लिए छह माह का आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है. जहां विशेषज्ञों द्वारा सामान्य कस्तूरबा विद्यालय की लड़कियों के साथ रख कर उनके प्रशिक्षण का काम किया जा रहा है.
विकलांग पुनर्वास केंद्र बना खंडहर
विकलांगों को सुविधा पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर विकलांग पुनर्वास केंद्र का गठन किया गया था. लेकिन, सही रखरखाव के अभाव में यह केंद्र खंडहर में तब्दील हो गया है. रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा यहां के व्यवस्था को संधारण करने का जिम्मा लिये जाने के बावजूद इसमें कोई गुणात्मक सुधार नहीं हो पाया है. आइटीआइ परिसर में पुर्नवास केंद्र होने के कारण विकलांग लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाते हैं. इसके कारण यह केंद्र बेकार साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें