28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मिली आधुनिक खेती की जानकारी

किसानों को मिली आधुनिक खेती की जानकारी पकरीबरावां. प्रखंड परिसर में मंगलवार को रबी महोत्सव के तहत आत्मा के बैनर तले जिला परियोजन निदेशक अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसमें खेती से जुड़े कई विधियों की जानकारी दी गयी. शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रखंड प्रमुख किरण देवी […]

किसानों को मिली आधुनिक खेती की जानकारी पकरीबरावां. प्रखंड परिसर में मंगलवार को रबी महोत्सव के तहत आत्मा के बैनर तले जिला परियोजन निदेशक अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसमें खेती से जुड़े कई विधियों की जानकारी दी गयी. शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने किया. शिविर में किसानों को आधुनिक व वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. आत्मा निदेशक अश्विनी कुमार, डीएओ प्रतिनिधि अवध कुमार ने किसानों को रवि महोत्सव के रूप रेखा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषि योजना की जानकारी, मिट्टी का नमूना लेने की विधि व जांच का महत्व तथा श्री विधि से गेहूं की खेती पर बल देते हुए दलहन, तेलहन फसलों की भी जानकारी दिये. रबी फसलों में किट व्याधि के प्रकोप व रोकथाम की जानकारी देते हुए फसल का अच्छा उपज के लिए कई जानकारियां देकर पशुपालन, मत्स्य पालन, गव्य विकास के संबध में विस्तृत चर्च की. साथ ही इन्होंने किसानों से कहा की सरकार द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध कृषि सामाग्री का वितरण बुधवार से शुरू होगा. इसका लाभ किसानों तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर आत्मा निदेशक अश्विनी कुमार, प्रमुख किरण देवी, उपप्रमुख मनोज यादव, अवध कुमार, सहायक उद्यान पदाधिकारी रोहित राय, विनय कुमार, दिनेश सिंह, प्रवेश कुमार, नीरज कुमार, प्रखंड तकनीकि प्रबंधक मदन मोहन, सहयाक तकनीकि प्रबंधक विनोद यादव कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार रविरंजन सिंह, ब्रजेश सिंह, रंजित कुमार, सलाहकार अनिल कुमार, अजय कुमार, अरविंद कुमार, नागमणि सिंह सहित सैकड़ों किसान व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें