स्कूल बंद मिले, तो बीइओ पर कार्रवाई डीएम ने शिक्षा परियोजना की बैठक में दिये कई निर्देशफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयविद्यालय बंद होने की सूचना होने पर संबंधित बीइओ पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही स्कूलों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित बीइओ इसके लिए जबावदेह होंगे. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय सभागार में हुई जिला शिक्षा परियोजना की बैठक में कहीं. डीएम ने सभी बीइओ को निर्देश दिया कि वह नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें. निरीक्षण का रिपोर्ट जिला मुख्यालय में अवश्य भेंजे. उन्होंने कहा कि जिन-जिन प्रखंडों से निरीक्षण रिपोर्ट नहीं आयेगा उन प्रखंडों के बीइओ का वेतन बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि निरीक्षण सिर्फ औपचारिकता मात्र न रहे, बल्कि उस पर निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि निरीक्षण का सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़े. डीएम ने प्रखंडवार विद्यालय भवन व वर्ग कक्ष के निर्माण कार्य की समीक्षा की. बीइओ सिरदला से वर्ग कक्ष निर्माण व विद्यालय भवन निर्माण में शिथिलता बरतने के कारण स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण, एसीआर आदि विषयों को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, कनीय अभियंता आदि के साथ प्रत्येक माह बैठक कर कार्यों की समीक्षा करें. उन्होंने जिले में बन रहे मॉडल स्कूलों के कार्य प्रगति की समीक्षा की व गोविंदपुर, नरहट, अकबरपुर, रोह, हिसुआ के मॉडल विद्यालयों को चालू करने का निर्देश दिया. उन्होंने आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिया. उन्होंने डीइओ व डीपीओ को जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने के लिए हर तरह से आवश्यक कदम उठाने का दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में डीइओ गोरख प्रसाद, डीपीओ सुरेंद्र कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार सिन्हा, चिंता देवी, राम कुंवर राम, डीपीआरओ परिमल कुमार, सभी बीइओ, सभी कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्कूल बंद मिले, तो बीइओ पर कार्रवाई
स्कूल बंद मिले, तो बीइओ पर कार्रवाई डीएम ने शिक्षा परियोजना की बैठक में दिये कई निर्देशफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयविद्यालय बंद होने की सूचना होने पर संबंधित बीइओ पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही स्कूलों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित बीइओ इसके लिए जबावदेह होंगे. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement