21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी बाजार में जल जमाव

सब्जी बाजार में जल जमाव निजी खर्च पर सफाई करा रहे दुकानदार समस्या के लिए दुकानदारों ने नगर पर्षद को ठहराया दोषीवार्ड पार्षद बोले, इस समस्या के लिए दुकानदार हीे दोषी फोटो-4,5प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिला मुख्यालय स्थित सब्जी बाजार में बगैर बरसात के ही जलजमाव की समस्या ने दुकानदारों व खरीदारों को परेशानी झेलनी पड़ […]

सब्जी बाजार में जल जमाव निजी खर्च पर सफाई करा रहे दुकानदार समस्या के लिए दुकानदारों ने नगर पर्षद को ठहराया दोषीवार्ड पार्षद बोले, इस समस्या के लिए दुकानदार हीे दोषी फोटो-4,5प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिला मुख्यालय स्थित सब्जी बाजार में बगैर बरसात के ही जलजमाव की समस्या ने दुकानदारों व खरीदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जलजमाव की समस्या के कारण सब्जी बाजार पहुंचने वाले खरीदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़. नालियों का गंदा पानी बीच रोड पर आने से मेन रोड से सब्जी बाजार पहुंचने वाले के रास्ते से लोग किसी तरह सब्जी खरीदने के लिए पहुंच पा रहे है़ं. हालात यह है कि गंदे पानी के कारण उठते दुर्गंध से आस-पास के लोगों का जीना दुस्वार हो गया है़. स्थानीय दुकानदार सब्जी बाजार में जलजमाव के लिए स्थानीय वार्ड पार्षद व नगर पर्षद को दोषी ठहराते है़ं. जबकि, नगर पर्षद इस समस्या के लिए स्थानीय दुकादारों को ही जिम्मेवार बता रहे है़ं. सब्जी बाजार स्थित मसजिद के समीप भी लगे कूड़ो का अंबार नगर पर्षद की सफाई का पोल खोल रहा है़. सब्जी बाजार से प्रतिदिन निकलने वाले दो सौ टन कचरों में से नगर पर्षद की सफाई ट्रॉली सौ टन से अधिक कचरों को नहीं उठा पाती है़. इसका परिणाम है कि प्रतिदिन निकलने वाले कचरों से सब्जी खरीदारों को परेशानी हो रही है़. कचरों के बीच रास्ते पर ही पड़े रहने के कारण आवागमन की समस्या भी उत्पन्न होती है़. हालात यह है कि दो-तीन दुकानदार कचरों के ढेर पर ही बैठकर नींबू व सब्जी बेचने को मजबूर हैं. स्थानीय लोग बोलेनगर पर्षद के लापरवाही का परिणाम है कि सब्जी बाजार में नालियों के पानी के बीच लोग खरीदारी करने को विवश हैं. स्थानीय वार्ड पार्षद भी सब्जी बाजार की सफाई के प्रति चितिंत नहीं है़. टिंकु कुमार, सब्जी विक्रेतानगर पर्षद से निकलने वाले गंदे पानी व कचरों को साफ कराने के लिए हम सब दुकानदार मिल कर चंदा इकट्ठा कर कर्मचारी को बुलाकर सफाई कराते हैं. बरसात के दिनों में तो हालात और भी बदतर हो जाती है़. नरेश पंडित, सब्जी विक्रेतानगर पर्षद की ओर से समुचित सफाई व्यवस्था नहीं होने का परिणाम है कि नालियों का पानी बीच रास्ते पर बह रहा है़. कई बार नगर पर्षद को सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है़. हालात यह है कि यहां पहुंचने वाले लोग सब्जियों के साथ-साथ बीमारियां भी अपने घर ले जा रहे है़ं.देव कुमार, सब्जी आढ़तीसब्जी बाजार हमेशा से ही गंदगी के बीच रहा है़. इसी का परिणाम है कि कचरों का ढेर व नालियों का पानी सब्जी बाजार में देखने को मिल रहा है़. बाजार में गंदगी के लिए स्थानीय दुकानदार भी कम जिम्मेवार नहीं है़. गोल्डी कुमार, सब्जी विक्रेतासब्जी विक्रेता सड़क पर फेंक रहे कचरे सब्जी बाजार में प्रतिदिन सफाई होती है़ परंतु, सफाई होने के बाद सब्जी विक्रेताओं द्वारा कचरे को बीच रोड पर फेंक दिये जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है़. जिस स्थान पर नाले का पानी रोड पर आ रहा है़ वहां स्थानीय दुकानदारों द्वारा नालियों में पॉलीथिन फेंक दिया जाता है़. इससे नाली जाम हो जाती है़. सफाई कर्मी भेज कर नाले की सफाई कराया जायेगा़. कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, नवादा कारगर कदम नहीं उठाये जाने का परिणाम सब्जी बाजार में जल जमाव से निजात के लिए पूर्व विधायक कौशल यादव के प्रयास से मेन रोड से खुरी नदी तक एक करोड़ रुपये से नाले का निर्माण किया जाना है. इसके बाद सब्जी बाजार में जल जमाव से निजात मिल सकता है. परंतु, नगर पर्षद द्वारा इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाये जाने का परिणाम है कि सब्जी बाजार में यह समस्या उत्पन्न हुई है़. रुपा कुमारी, पार्षद, वार्ड 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें