पेट्रोलिंग गश्ती में कोताही बरतने पर नपेंगे अधिकारी : एसपी डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे क्रॉस चेकिंगपुलिस पैदल भी करेगी गश्त थाने को दें लंबी छुट्टी में घर बंद होने की सूचना चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों व स्थानीय लोगों में है रोष नवादा कार्यालयजिला मुख्यालय में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस अधिकारी ने संबंधित थानों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है़ नगर थाना के साथ-साथ बुंदेलखंड तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस की चौकसी तेज हो गयी है. रात्रि पेट्रोलिंग गश्ती के दौरान कोताही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी व जवानों के खिलाफ पुलिस प्रशासन नकेल कसना शुरू कर दिया है़ रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस अधीक्षक तथा एसडीपीओ के साथ ही डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी क्रॉस चेकिंग करेंगे़ इस दौरान लापरवारही पाये जाने पर ड्यूटी में लगे अधिकारी व जवानों को निलंबित किया जा सकता है़ पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि एसडीपीओ के साथ-साथ इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को रात्रि गश्ती की क्रॉस चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है़ इधर, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात से जिला मुख्यालय में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है़ मुख्य मार्गों के साथ-साथ गली मुहल्लों में भी पुलिस गश्त वाहन घूमते रहेंगे़ उन्होंने बताया कि पैदल गश्त की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही बस पड़ाव, स्टेशन, मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे़ हर हाल में कानून का राज कायम किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि बढ़ती अपराध की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी है़ जल्द से जल्द घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह की पहचान कर उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी़ एसडीपीओ ने कहा कि लंबी छुट्टी पर घरों में ताला लगाने से पूर्व स्थानीय थाने को इसकी सूचना अवष्य दें़ ताकि गष्ती दल रात्रि में इन क्षेत्रों का भ्रमण जरूर कर सके़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रजौली तथा पकरीबरावां एसडीपीओ को भी अपराध पर अंकुष लगाने से संबंधी निर्देश दिये गये है़ चोरी छिन्तई की घटनाओं पर भी रोक लगाने के लिए सघन गश्ती चलाने का निर्देश दिया गया है़ गौरतलब हो कि पिछले एक पखवारे से जिला मुख्यालय में प्रतिदिन चोरी की घटनाएं हो रही थी़ दुकानदारों व स्थानीय लोगों में बढ़ती घटनाओं से काफी रोष का माहौल कायम हो गया था़ घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन कि ओर से गश्ती दलों की संख्या में वृद्धि की गयी है़ साथ ही पुराने हिस्ट्री सिटरों की तलाश की जा रही है़ देखना यह है कि पुलिस की यह कार्रवाई से मुख्यालय के चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लग पाता है या नहीं?
BREAKING NEWS
पेट्रोलिंग गश्ती में कोताही बरतने पर नपेंगे अधिकारी : एसपी
पेट्रोलिंग गश्ती में कोताही बरतने पर नपेंगे अधिकारी : एसपी डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे क्रॉस चेकिंगपुलिस पैदल भी करेगी गश्त थाने को दें लंबी छुट्टी में घर बंद होने की सूचना चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों व स्थानीय लोगों में है रोष नवादा कार्यालयजिला मुख्यालय में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement