27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर की जा रही वसूली

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर की जा रही वसूली फिटनेस प्रमाणपत्र के नाम पर भी लिये जा रहे पैसेग्रामीण इलाकों से आनेवाले लोगों को हो रही परेशानीफोटो-3नवादा कार्यालयजिला मुख्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने व वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ 610 रुपये की जगह लाइसेंस […]

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर की जा रही वसूली फिटनेस प्रमाणपत्र के नाम पर भी लिये जा रहे पैसेग्रामीण इलाकों से आनेवाले लोगों को हो रही परेशानीफोटो-3नवादा कार्यालयजिला मुख्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने व वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ 610 रुपये की जगह लाइसेंस बनाने के नाम पर दो से ढाई हजार रुपये लिये जा रहे हैं. ड्राइविंग टेस्ट देने के नाम पर भी आवेदनकर्ताओं से 500 से 800 रुपये अलग से लिये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाले लोगों को बिचौलिये के माध्यम से आर्थिक दोहन किया जा रहा है़ लर्निंग लाइसेंस 260 रुपये की जगह 800 से 1000 रुपये लिये जा रहे हैं. नये लाइसेंस बनाने के लिए विभाग और बिचौलियों के बीच पीस कर आवेदक कभी-कभी तो लाइसेंस बनाने का इरादा भी छोड़ देते है़ं बताया जाता है कि बिचौलिये द्वारा एमवीआइ के टेस्ट ड्राइविंग परीक्षा में पास कराने के नाम पर आवेदनकर्ताओं से 500 से 800 रुपये अतिरिक्त लिये जाते हैं. जिले में वाहनों की बढ़ती संख्या के अनुरूप ही प्रतिदिन लाइसेंस बनाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है़ लर्निंग लाइसेंस के बाद आवेदनकर्ताओं से परमानेंट लाइसेंस के लिए भी मनमानी रुपये की मांग की जाती है. कभी-कभी तो रुपये लेने-देन के सवाल पर आवेदनकर्ता और बिचौलियों के बीच तू-तू, मैं-मैं की घटनाएं भी होती रही है़ कई बार टेस्ट ड्राइव देने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे आवेदकों को टेस्ट ड्राइव देने के लिए तरह तरह का दबाव बनाया जाता है. कई एमवीआइ के अनुपस्थिति रहने पर उनके कथा कथित बिचौलिये आवेदनकर्ताओं से मोटी रकम की मांग करते है़ं नहीं देनेवाले आवेदनकार्ताओं को तरह-तरह से टॉचर किया जाता है़ परिवहन विभाग में प्रतिदिन लाइसेंस बनाने के लिए दर्जनों लोग चक्कर लगाते देखे जा सकते है़ं पिछले छह महीने में तैयार ड्राइविंग लाइसेंस की संख्या 5234छह महीनो के दौरान वाहनों का किया गया रजिस्ट्रेशन की संख्या 3204सहजता से मिल रहा लाइसेंसलोगों को ड्राइविंग लाइसेंस सहज रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है. बिचौलियों के चक्कर में पड़ कर आवेदनकर्ता आर्थिक दोहन का शिकार हो रहे हैं. स्मार्ट कार्ड आने के बाद लोगों को मैनुअल के बजाय स्मार्ट लाइसेंस कार्ड व रजिस्ट्रेशन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा़ ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें