31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोगुने दाम पर मिल रहा सौ रुपये का स्टांप

दोगुने दाम पर मिल रहा सौ रुपये का स्टांप अधिकारी ने कहा नहीं है स्टांप की किल्लतकालाबाजारी के कारण लोगों को हो रही परेशानी नवादा कार्यालय. जिले में इन दिनों खुदरा मूल्य के स्टांप पेपर दुगुने कीमत पर बेचे जा रहे है़ं लोगों को छोटे-छोटे स्टांप की जरूरत पड़ने पर उसे दोगुनी कीमत चुकानी पड़ […]

दोगुने दाम पर मिल रहा सौ रुपये का स्टांप अधिकारी ने कहा नहीं है स्टांप की किल्लतकालाबाजारी के कारण लोगों को हो रही परेशानी नवादा कार्यालय. जिले में इन दिनों खुदरा मूल्य के स्टांप पेपर दुगुने कीमत पर बेचे जा रहे है़ं लोगों को छोटे-छोटे स्टांप की जरूरत पड़ने पर उसे दोगुनी कीमत चुकानी पड़ रही है़ हालांकि, विभागीय अधिकारी जिले में स्टांप की किल्लत से इनकार करते है़ं परंतु, हकीकत है कि जिले में सौ रुपये का स्टांप ढूंढ़ते नहीं मिल रहा है़ सभी स्टांप वेंडर सौ रुपये, 50 रुपये मूल्य का स्टांप खुद के पास नहीं होने का बहाना बनाते है़ जबकि, दोगुनी कीमत देने पर स्टांप सहज उपलब्ध हो रहा है़ स्टांप वेंडरों द्वारा दैनिक तालिका सूची पर उपलब्ध स्टांप को नहीं दर्शाया जाता है़ खजाना नहीं होने की बात कह कर लोगों को खुदरा मूल्य का स्टांप निर्धारित मूल्य पर देने से इनकार करते है़ं पिछले दो महीनों से जारी स्टांप की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ कुछ लोगों का कहना है कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दिये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है़ शपथपत्र में बिहार सरकार द्वारा सौ रुपये का स्टांप अनिवार्य कर दिया है़ इसके कारण प्रतिदिन होनेवाले सैकड़ों शपथ-पत्र में सौ रुपये का स्टांप की खरीदारी करने के लिए लोगों को दो सौ रुपये चुकाने पड़ रहे है़ं कई स्टांप वेंडर अपने परिचितों को भी सौ रुपये का स्टांप देने से इनकार करते है़ स्टॉक नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते है़ं जबकि, अधिक रुपये देनेवाले को तुरंत स्टांप उपलब्ध कराया जाता है़ कुछ स्टांप वेंडरों ने बताया कि खजाने से खुदरा मूल्य की स्टांप कम निकलने व खपत अधिक होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है़ पिछले 20 दिनों से खजाना नहीं होने के कारण भी स्टांप की किल्लत हुई है़ एक स्टांप वेंडर ने बताया कि पटना स्थित मुख्य खजाना से नवादा को कम मूल्य के स्टांप नहीं उपलब्ध कराये जाने के कारण जिले में छोटे मूल्य के स्टांप की किल्लत हो रही है़ क्या कहते हैं अधिकारीजिले में सभी प्रकार का स्टांप उपलब्ध है़ किसी स्टांप की किल्लत नहीं है़ लोगों को स्टांप उपलब्ध नहीं कराने वाले व कालाबाजारी करने वाले स्टांप भेंडरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को लिखा जायेगा़ लोगों को जितने का स्टांप चाहिए पांच दिन पहले ट्रेजरी में चालान जमा कर प्राप्त कर सकते है़ंसंजय विश्वास, कोषागार पदाधिकारी, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें