23 से शुरू होगा मतदाता सूची का काम पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट बनाने की तिथि जारी नये नाम जोड़ने के लिए लिया जायेगा आवेदननवादा (नगर). पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट जिले में शुरू हो गया है. 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी मतदाता सूची का वार्डवार काम होगा. जिला पंचायत कार्यालय द्वारा प्रखंड स्तर पर मतदाता सूची के वार्डवार काम के लिए कर्मियों की तैनाती की गयी है. राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी समय सीमा के अनुसार 25 जनवरी तक अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा आवेदन भी लिये जायेंगे. कंप्यूटर में मतदाता सूची के संकलन के लिए कर्मियों को शॉफ्ट वेयर का प्रशिक्षण आठ दिसंबर को दिया जायेगा. डाटावेश की तैयारी व प्रारूप सूची को कंप्यूटर में तैयार करने के लिए 11 से 21 दिसंबर तक का समय दिया गया है. जिला स्तर पर तैयार मतदाता प्रारूप सूची की जांच राज्य चुनाव आयोग द्वारा 18 से 23 दिसंबर तक होगा. आयोग द्वारा सूची की स्वीकृति मिलने के बाद मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 28 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच होगा. इस अवधी में नये नाम जोड़ने व अन्य आपत्ति रहने पर इसके लिए दावा आपत्ति का फॉर्म भी लिये जायेंगे. प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 28 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच किया जायेगा. मतदाता सूची में नयी प्रविष्टियों पर आयोग का अनुमोदन 16 जनवरी को किया जाना है. इसके बाद पंचायत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को वोटर्स डे के अवसर पर किया जायेगा. इसके बाद 31 जनवरी तक मतदाता सूची का मुद्रण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. 1 जनवरी, 2016 को अर्हता सूची मान कर 18 वर्ष पूरा करने वाले लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.
BREAKING NEWS
23 से शुरू होगा मतदाता सूची का काम
23 से शुरू होगा मतदाता सूची का काम पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट बनाने की तिथि जारी नये नाम जोड़ने के लिए लिया जायेगा आवेदननवादा (नगर). पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट जिले में शुरू हो गया है. 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी मतदाता सूची का वार्डवार काम होगा. जिला पंचायत कार्यालय द्वारा प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement