144 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में छठ मनाने की हुई तैयारीडीएम व एसपी ने जारी किया संयुक्तादेशसभी छठ घाटों पर होगी सुरक्षा व्यवस्थाएंबुलेंस, अग्निशमन दल व बज्रवाहन भी होगा तैनातफोटो- 5प्रतिनिधि, नवादा (नगर)चार दिवसीय छठ महाव्रत को शांति व सद्भावपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई तरह से तैयारी की है. विधि-व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्थानों, नदी घाटों, तालाबों व सरोवरों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं. जिले के सभी चिह्नित स्थानों पर 17 नवंबर को पहली अर्घ व 18 नवंबर को दूसरी अर्घ के समय दंडाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त रहने का आदेश दिया गया है. नवादा व रजौली अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष गठित किया गया है. दोनों अनुमंडल के एसडीओ एवं एसडीपीओ नियंत्रण के कक्ष के प्रभारी बनाये गये हैं. डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्तादेश में सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वह अपने प्रखंड व थाना स्तर पर छठव्रत शंतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नदी घाटों, तालाबों, सरोवरों आदि की साफ -सफाई में पूरा सहयोग करें व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सतत निगरानी बनाये रखे. होगी वीडियोग्राफी सूर्य घाट पर शांतिपूर्ण तरीके से अर्घ्य देने का काम पूरा हो जाये इसके लिए कई स्थानों पर वीडियोग्राफी होगी. मिर्जापुर सूर्यमंदिर घाट, पार नवादा तकिया पर, मुसलिम चौक आदि स्थानों पर वीडियोग्राफरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला नजारत उप समाहर्ता को इसके लिए विशेष जिम्मा दिया गया है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए अग्निशमन दस्ता, एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल, वज्र वाहन की तैनाती की गयी है. नवादा व रजौली अनुमंडल में अग्निशमन दस्ते को तैयार रहने को निर्देश दिया गया है, ताकि आपात स्थिति में ससमय नियंत्रण किया जा सके. इसी प्रकार सिविल सर्जन को एंबुलेंस के साथ ही चिकित्सा दल एवं दवाईयों के साथ तैनात रहने को कहा गया है. शहर के सभी सूर्य घाटों के अलावा रजौली बस स्टैंड, मुसलिम रोड, लाल चौक, पार नवादा रेलवे गुमटी, रेगिस्तान स्टेडियम की ओर रेलवे पुल से नीचे, रजौली बस स्टैंड से स्टेडियम उतरने वाले मोड़, रेलवे मोगलाखार मसजिद जैसे सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं.
BREAKING NEWS
144 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात
144 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में छठ मनाने की हुई तैयारीडीएम व एसपी ने जारी किया संयुक्तादेशसभी छठ घाटों पर होगी सुरक्षा व्यवस्थाएंबुलेंस, अग्निशमन दल व बज्रवाहन भी होगा तैनातफोटो- 5प्रतिनिधि, नवादा (नगर)चार दिवसीय छठ महाव्रत को शांति व सद्भावपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement