31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य पंचायतन मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

सूर्य पंचायतन मंदिर पहुंचे श्रद्धालुकाशीचक. छठ के दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के लालबिघा स्थित सूर्य पंचायतन मंदिर गुलजार रहा. विगत 30 वर्षों से सूर्योंपासना के लिए नवादा, नालंदा व शेखपुरा जिले के व्रतियों के आस्था का केंद्र सूर्य पंचायतन मंदिर भारी भीड़ के कारण प्रासंगिक रहा है. सन 1984 में काशीपीठ के महामंडलेश्वर विद्यानंद गिरि […]

सूर्य पंचायतन मंदिर पहुंचे श्रद्धालुकाशीचक. छठ के दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के लालबिघा स्थित सूर्य पंचायतन मंदिर गुलजार रहा. विगत 30 वर्षों से सूर्योंपासना के लिए नवादा, नालंदा व शेखपुरा जिले के व्रतियों के आस्था का केंद्र सूर्य पंचायतन मंदिर भारी भीड़ के कारण प्रासंगिक रहा है. सन 1984 में काशीपीठ के महामंडलेश्वर विद्यानंद गिरि ने क्षेत्रवासियों के कल्याणा को अपने गुरु की याद में उक्त मंदिर की आधारशीला रखी थी. महामंडलेश्वर की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार व दूरस्थ धार्मिक स्थलों की मिट्टी व जल के संयोग से स्थापित भगवान भास्कर की पांच मुद्राओं वाली श्वेत पत्थर की प्रतिमा मनोकामना सिद्धि का केंद्र बन गया. कालक्रम में जन सहयोग से मंदिर निर्माण व तालाब सह घाट का निर्माण किया गया. फिलवक्त 10 हजार छठ व्रती नौकरी, औलाद व शारीरिक रोगों से मुक्ति की कामना के लिए यहां आते हैं. चार दिन रह कर भगवान सूर्य को कष्टी व अर्घ प्रदान करते हैं. मनौती पूर्ण होने पर सैकड़ों की संख्या में मुंडन संस्कार भी कराया जाता है. छठ व्रत के मौके पर चार दिनों तक मंदिर परिसर गुलजार रहता है. मंदिर के समीप स्थित सामुदायिक भवन, मध्य विद्यालय व इंटर विद्यालय के भवन के अलावा ग्रामीणों का घर व्रतियों के ठहरने के लिए खुले रहते हैं. अनेकों व्रती टेंट लगा कर मंदिर परिसर में डेरा डालते हैं. कालक्रम में बड़गांव सूर्य मंदिर विकल्प के तौर पर उक्त सूर्य मंदिर उभर कर सामने आया है, जहां लोगों की अटूट आस्था बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें