31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों व गलियों में पसरा कूड़ा

सड़कों व गलियों में पसरा कूड़ासफाई मजदूरों की हड़ताल से मचा हाहाकारमेन रोड सहित सभी सड़कों पर फैला है कूड़ा फोटो-7नवादा (नगर)सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण नगर में कूड़ा का अंबार लग गया है. त्योहार के समय ही नगर पर्षद के सफाई मजदूरों द्वारा हड़ताल की घोषणा कर दिये जाने के कारण नगर की […]

सड़कों व गलियों में पसरा कूड़ासफाई मजदूरों की हड़ताल से मचा हाहाकारमेन रोड सहित सभी सड़कों पर फैला है कूड़ा फोटो-7नवादा (नगर)सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण नगर में कूड़ा का अंबार लग गया है. त्योहार के समय ही नगर पर्षद के सफाई मजदूरों द्वारा हड़ताल की घोषणा कर दिये जाने के कारण नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. नगर के सभी प्रमुख सड़कों पर गंदगी का ढेर लग गया है. मेन रोड, सोनार पट्टी रोड, पुरानी बाजार, अस्पताल रोड, गोला रोड सहित सभी प्रमुख सड़कों पर लक्ष्मी पूजा के बाद केले के थंभे, फूलों की लरियां व अन्य गंदगी का ढ़ेर लगा हुआ है. कचरा प्वाइंटों पर गंदगी का यह आलम है कि उसकी दुर्गंध से लोगों को बगल से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. सफाईकर्मी द्वारा 11 नवंबर से ही हड़ताल की घोषणा कर दी गयी है. सफाईकर्मी सड़कों व गली-मुहल्लों में झाड़ू नहीं लगा रहे हैं. साथ ही कचरों का उठाव भी नहीं हो रहा है. पर्व-त्योहार के मौके पर सफाई मजदूरों की हड़ताल से लोगों को परेशानी हो रही है. में डाल दिया.पांच सूत्री मांगों को लेकर हैं हड़ताल पर सफाई कर्मियों द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. नगर पर्षद में कार्यरत सफाई मजदूरों ने वर्षों से काम करनेवाले मजदूरों को स्थायी करने, छठा वेतनमान लागू करने, सफाई मजदूरों का वेतन बढ़ाने, बासगीत परचा उपलब्ध कराने तथा सफाई मजदूरों को पक्का मकान दिलाने की मांग की जा रही है. सफाई मजदूर संघ के बैनर तले शुरू किये गये अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है. त्योहारों के इस मौसम में शुक्रवार को गंदगी भरे सड़कों व गलियों से चित्रगुप्त पूजा व भैया दूज मनाने वाले श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ा. 15 नवंबर से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो जायेगी, जिसमें सफाई का विशेष महत्व है. यदि जल्द ही मजदूरों की हड़ताल नहीं तोड़ी गयी तो नगर में सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो जायेगी. हड़ताल खत्म करने का प्रयास जारी सफाई मजदूरों का हड़ताल समाप्त हो. इसके लिए नगर पर्षद की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सफाई मजदूरों द्वारा मांगे पूरी होने के आश्वासन के बाद शनिवार से हड़ताल समाप्त होने की संभावना है. बावजूद यदि सफाई कर्मियों की हड़ताल नहीं समाप्त नहीं होती है तो त्योहारों के समय ही लोगों को गंदगी के अंबार से गुजरना होगा. हड़ताल खत्म कराने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी, चेयरमैन इजहार रब्बारी, उप प्रमुख सरोज सिंह आदि जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने आशा जतायी कि जल्द ही सफाई मजदूरों से बात कर हड़ताल को समाप्त करा लिया जायेगा. सफाई मजदूर डटे हैं अपनी मांगों परसफाई मजदूर संघ के अर्जुन डोम ने कहा कि सफाई मजदूर वर्षों से काम कर रहे है. लेकिन, अब तक इन्हें स्थायी नहीं किया गया है. वहीं, मजदूरी इतनी कम है कि घर का गुजारा करना मुश्किल है. सफाई मजदूरों ने कहा कि हम लोग पूरे शहर की नाली व सड़कों की सफाई करते हैं लेकिन, हमारे पास ही रहने के लिए घर नहीं है. सफाई कर्मियों को बासगीत परचा देकर पक्का मकान बनाने की व्यवस्था किया जाना चाहिए. भाड़े के मजदूर कर रहे सूर्य घाटों की सफाई नगर पर्षद के पास 132 सफाई मजदूर हैं. इनमें 23 नियमित मजदूर तथा तीन जमादार स्थायी रूप से नियुक्त हैं. शेष सभी मजदूर दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्य करते हैं. सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने के कारण नगर पर्षद द्वारा भाड़े पर बाहर से मजदूरों को बुलाकर सूर्य घाटों की सफाई में लगाया गया है. बाहर से आये मजदूर सूर्य घाटों की सफाई तो कर रहे हैं लेकिन, सड़कों व गलियों की सफाई की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण शुक्रवार को नगर के सभी सड़कों पर गंदगी का अंबार पड़ा रहा. शनिवार को हो सकती है हड़ताल समाप्त सफाई कर्मियों से काफी सार्थक बातचीत हुई है. कर्मियों के मांगों पर गौर किया जा रहा है. आशा है कि शनिवार को हड़ताल समाप्त होगी. कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद , नवादासफाई कर्मियों के सभी जायज मांगे मान ली जायेगी. त्योहार के समय नगर की साफ-सफाई कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. जो भी संभव होगा वह मजदूरों के लिए किया जायेगा. सरोज सिंह, उप प्रमुख, नगर पर्षद , नवादानगर पर्षद में मजदूरों की स्थितिनगर पर्षद में सफाई मजदूर®32स्थायी सफाई मजदूर®23जमादार®3सफाई मजदूरों की मुख्य मांगेदैनिक मजदूरों की सेवा स्थायी की जायेछठा वेतनमान लागू किया जायेसफाई मजदूरों के वेतन में वृद्धि होमजदूरों को बासगीत परचा दिया जायेसफाई मजदूरों को पक्का मकान दिया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें