31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायरमेंट का लाभ मिलने में नहीं होगी देरी : डीएम

रिटायरमेंट का लाभ मिलने में नहीं होगी देरी : डीएम शिकायत निवारण समिति की बैठक में दिये निर्देशनवादा (नगर). सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवांत का लाभ जल्द उपलब्ध कराया जाये. विभागीय लापरवाही के कारण रूकने वाले कामों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम मनोज कुमार ने यह बातें शिकायत निवारण समिति की बैठक में […]

रिटायरमेंट का लाभ मिलने में नहीं होगी देरी : डीएम शिकायत निवारण समिति की बैठक में दिये निर्देशनवादा (नगर). सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवांत का लाभ जल्द उपलब्ध कराया जाये. विभागीय लापरवाही के कारण रूकने वाले कामों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम मनोज कुमार ने यह बातें शिकायत निवारण समिति की बैठक में कही. बैठक में कर्मियों को देय वित्तीय लाभ जैसे एसीपी, एमएसीपी, पेंशन, सेवा संपुष्टि, अनुकंपा जैसे विषयों पर चर्चा हुई. डीएम ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं, तो उन्हें मिलने वाले लाभ के लिए छह माह पहले से नोटिस निर्गत किया जाना चाहिए. ताकि, सेवांत लाभ से संबंधित सभी दस्तावेजों को संबंधित कार्यालयों के पास भेजा जा सके. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कर्मचारियों को सेवांत लाभ नहीं मिलता है, तो लंबित मामलों की जवाबदेही व्यक्तिगत तौर से संबंधित कार्यालय प्रधान की होगी. भविष्य में यदि ऐसे मामले संज्ञान में आते तो संबंधित कार्यालय प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सेवानिवृत्त के दिन ही सेवांत लाभ लेने वाले कर्मियों की जानकारी दी गयी. डीएम ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार सेवांत लाभ के लिए सभी कार्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर काम करना है. उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मी को सेवांत लाभ से संबंधित कोई समस्या आ रही है, तो इसकी शिकायत शिकायत निवारण समिति में की जा सकती है. बैठक में मौजूद डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के रिटायरमेंट लाभ दिलाने के लिए व्यक्तिगत तौर से जिम्मेवारी तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें