31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण से ही घटेगी शिशु मृत्यु दर

टीकाकरण से ही घटेगी शिशु मृत्यु दर मातृ व शिशु मृत्यु दर की हुई समीक्षाआशा फैसिलिटेटर के साथ हुई बैठकफोटो-4प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में मातृ व शिशु मृत्यु दर की समीक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया. सोमवार को कार्यशाला की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि बेहतर […]

टीकाकरण से ही घटेगी शिशु मृत्यु दर मातृ व शिशु मृत्यु दर की हुई समीक्षाआशा फैसिलिटेटर के साथ हुई बैठकफोटो-4प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में मातृ व शिशु मृत्यु दर की समीक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित किया गया. सोमवार को कार्यशाला की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि बेहतर समाज की स्थापना तभी किया जा सकती है, जब महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ेगी. कार्यशाला में मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने के उपायों पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रमंडलीय आशा समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से टीका कराना चाहिए. टीकाकरण से शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आती है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सही उम्र पर उसकी शादी करनी चाहिए. साथ ही जच्चा-बच्चा सही रहे इसके लिए गर्भ धारण के समय से ही सही तरीके से डॉक्टरी सलाह व इलाज कराना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को खान-पान के प्रति भी ध्यान देने की जरूरत है. कार्यशाला में सभी आशा को बताया गया कि यदि उनके कार्य क्षेत्र में किसी बच्चे या महिला की मौत होती है, तो 24 घंटे के अंदर इसकी सूचना प्राथमिक हेल्थ केयर सेंटर के प्रभारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रपत्र में भर कर देना है. कार्यशाला में जिले में होनेवाले मातृ व शिशु मृत्यु दर की जानकारी ली गयी. कार्यशाला को जिला स्वास्थ्य समिति के राजीव कुमार, डॉ चक्रवर्ती आदि ने भी संबोधित किया. सीएस ने सभी आशा को प्रत्येक माह कम से कम पांच नसबंदी कराने का लक्ष्य दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें