हिसुआ में जश्न का माहौल विधायक आवास पर रहा जश्न का माहौलफोटो- वोट गिनती में बढ़त की खबर पर खुशी जाहिर करते कार्यकर्त्ताहिसुआ. भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह की बढ़त की खबर के साथ ही हिसुआ राजगीर रोड स्थित विधायक आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी. समर्थक पटाखे छोड़ने लगे. गिनती के 20 राउंड पूरे होने की सूचना उनकी बढ़त पर समर्थक एक दूसरों को गुलाल लगा कर बधाई देने लगे. पटाखा फोड़ने का सिलसिला तेज हो गया और अनिल सिंह की जीत के नारे लगने लगे. इधर, चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. गश्ती पुलिस के वाहन दौड़ रहे थे. शहर के पीएनबी बैंक के समीप, पांचू मोड़ के समीप, विश्वशांति चौक पर, राजगीर रोड आदि जगहों पर तैनाती थी. अनिल सिंह की जीत पर मुहल्लों में भाजपा के समर्थक पटाखे फोड़ते रहे. जीत पर मिठाईयां बांटने का दौर चला. शहर के पांचू गढ़, अंदर बाजार, हिसुआ डीह, नालापर, राजगीर रोड, प्रोफेसर कॉलोनी आदि स्थानों पर पटाखे छूटते रहे. भाजपा के प्रत्याशी अनिल सिंह की जीत के बाद भाजपा के समर्थकों ने खुब उत्साह दिखा. जीत के बधाई देने वाले, जीत पर प्रतिक्रिया देने वालों का तांता लगा रहा. कई विधायक समर्थक अपने पहले से किये गये दावों को दोहराया और कहा कि जीत तो सुनिश्चित थी़ कम या अधिक मत से जीतना, तो मुझे ही था. बधाई देनेवालों में मुखिया वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रंजन शाही, प्रवक्ता पवन कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह, चंदू मियां, संतोष कुमार, उपप्रमुख धर्मवीर उर्फ पुकार सिंह, नरहट भाजपा अध्यक्ष संजय उर्फ मांगो सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, हिसुआ नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी आदि शामिल हैं.जीत के बनाया हैट्रिकभाजपा प्रत्याशी ने लगातार तीन बार जीत कर हैट्रिक लगाया है. युवावस्था से ही राजनीति में प्रवेश करने वाले अनिल सिंह ने बहुत जल्द राजनीति में प्रगति की सीढ़ी चढ़ गये. अनिल सिंह ने सबसे पहले 2005 में जीत हासिल की. फरवरी 2005 के चुनाव से इन्होंने पहली उम्मीदवारी शुरू की, लेकिन उस बार उनकी हार हुई़ पूर्व राज्य मंत्री आदित्य सिंह जीते. लेकिन, 2005 के अक्तूबर के चुनाव मेें उनकी जीत हुई. अनिल सिंह पूर्व राज्य मंत्री आदित्य सिंह को हरा कर पहली बार विधायक बने. इसके बार इन्होंने हार नहीं देखी. 2010 के चुनाव में इन्होंने राजद के अनिल मेहता काे हराया. उस साल भी यह कयास लगाया जा रहा था कि अनिल मेहता से अनिल सिंह की हार होगी. तीन हजार से अधिक मतो से जीत हासिल की थी. इस बार अनिल सिंह से लोहा लेने के लिए जदयू के प्रत्याशी कौशल यादव को उतारा गया, जो जिले के दिग्गजों में से एक हैं. चुनाव और चुनाव के आखिर-आखिर तक कौशल यादव की जीत के दावे किये जा रहे थे, पर जीत आखिरकार भाजपा के अनिल सिंह की ही हुई. विकास के मुद्दे पर लड़ा चुनावभाजपा विधायक अनिल सिंह विकास के मुद्दे पर इस बार भी चुनाव लड़ा. जनता के बीच गये, कड़ी मशक्कत की. गांवों में विकास के काम नहीं होने की भी शिकायत पर इन्होंने काम और विकास अबकी बार हो जाने का भरोसा दिलाया. वोट मांगने के दौरान इन्होंने गलियों-नालियों को चकाचक करने, गांव-गांव में सड़क बनवाने, बिजली व ट्रांसफार्मर लगवाने, हिसुआ में स्ट्रीट लाइट लगवाने, स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए संघर्ष करने, विद्यालयों के उत्क्रमित करने के लिए संघर्ष करने, एंबुलेंस की व्यवस्था करने, क्षेत्र में सौहार्द और भाईचारा पैदा करने, विधायक मद से लगातार गांव व शहर का विकास करने की बात कहा और जनता को विश्वास दिलाया कि जीत के बाद शेष और नहीं हुए कामों को पूरा करूंगा. जीत के बाद आम जनता को उम्मीदों पर खरा उतरने की आशा है. उन आशाओं को पूरा करना जीते विधायक का दायित्व है.
BREAKING NEWS
हिसुआ में जश्न का माहौल
हिसुआ में जश्न का माहौल विधायक आवास पर रहा जश्न का माहौलफोटो- वोट गिनती में बढ़त की खबर पर खुशी जाहिर करते कार्यकर्त्ताहिसुआ. भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह की बढ़त की खबर के साथ ही हिसुआ राजगीर रोड स्थित विधायक आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी. समर्थक पटाखे छोड़ने लगे. गिनती के 20 राउंड पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement