कुमार ऑटोमोबाइल, निभा सिनेमा, पटना–रांची रोड
नवादा : एजेंसी संचालक विजय कुमार आलोक उर्फ डब्लू शर्मा ने बताया कि दीपावली व धनतेरस में खरीदारी करने से पहले एडवांस बुकिंग की खास सुविधा ग्राहकों का दी जा रही है. किसी भी महिंद्रा कंपनी के दो पहिया वाहनों की बुकिंग पहले करा सकते हैं.
हिंदू धर्म में धनतेरस के दिन शुभ माने जाने को लेकर खरीदारी के लिये ग्राहकों की काफी भीड़ रहती है. अग्रिम बुकिंग में ग्राहकों को अपने मन मुताबिक समान खरीदने व अच्छी तरह जांचने व परखने का मौका मिलता है. धनतेरस के दिन बकाये राशि लेकर वाहन दे दिया जाता है.
जो ग्राहक एडवांस बुकिंग कर अपना वाहन रखवाते हैं उनका नाम व पता लिख कर रख दिया जाता है. लेकिन इस वर्ष ग्राहकों की काफी एडवांस बुकिंग रहने के कारण वाहनों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि महेंद्र कंपनी के मोटरसाइकिल पैंटरों व सैनच्यूरों 110 सीसी एवं स्कूटर के फलायट,काइन, डीयूरो डी जेड मॉडल का समुचित संग्रह है.
बाइक की खरीदारी पर इंजन की वारंटी 5 साल, फ्री सर्विसिंग 2 साल, फ्री रजिस्ट्रेशन व स्क्रैच कूपन की व्यवस्था है. स्कूटर की खरीदारी पर इंजन की वारंटी 4 साल, फ्री सर्विसिंग 2 साल, फ्री रजिस्ट्रेशन व स्क्रैच कूपन की व्यवस्था ग्राहकों के लिये की गयी है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष वाहनों की मांग अधिक रहने के कारण पूर्ति नहीं हो पा रही है. कंपनी की ओर से यह छूट ग्राहकों के लिये 10 नवंबर तक उपलब्ध है.