धान खरीद की तैयारी में जुटा प्रशासन बिचौलियों पर कार्रवाई का अभियान तेजपैक्स व किसान के माध्यम से होगी धान की खरीदारीधान खरीद के लिए कंट्रोल रूम का हुआ गठनप्रखंडवार किसानों का किया जा रहा सर्वेकर्मियों के बीच काम का हुआ बंटवाराफोटो-2, 3प्रतिनिधि, नवादा (नगर)धान की कम पैदावार के बावजूद किसानों को धान बिक्री होने किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. पिछले वर्ष की गलतियों को सुधारते हुए इस वर्ष कई ऐसे उपाय किये गये हैं जिनसे बिचौलियों पर रोक लगायी जा सके. किसानों से उचित मूल्य देते हुए धान की खरीदारी हो सके. जिले में इसके लिए राज्य खाद्य निगम के अधिकारी अभी से ही योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में जुट गये हैं. विभागीय निर्देश के अनुसार 15 नवंबर से अनौपचारिक रूप से धान की खरीदारी शुरू कर देना है. लेकिन, मुख्य रूप से दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही धान की खरीदारी शुरू हो पायेगी. पैक्सों पर रहेगी नजरपंचायतों में पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी होती है. बड़े किसान खुद भी धान की बिक्री कर सकते हैं. पैक्स सदस्य सही रूप से किसानों की धान की खरीदारी करे इसके लिए प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो प्रत्येक सप्ताह पैक्स गोदामों के स्टॉक की वेरिफिकेशन करेंगे व पैक्स से जल्द से जल्द मिलों तक धान पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे. पैक्स को ससमय भुगतान हो जाये इसकी व्यवस्था भी पुख्ता की जा रही है. किसानों से भी होगी धान की खरीदारीकिसान सीधे भी राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को धान बेच सकेंगे. किस किसान के पास कितनी जमीन है. इसके लिए भी सर्वे किया जा रहा है. प्रखंडों में सीओ को इसके लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है, जो सारा विवरण जिले को उपलब्ध करायेंगे. पैक्सों द्वारा फर्जी तरीकों से किसानों का धान दिखा कर व्यापारियों व दलालों का धान की बिक्री नहीं हो इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है. यदि पहले से ही जानकारी होगी किस किसान के पास कितनी जमीन है, तो फर्जी तरीके से धान बेचने की गड़बड़ी को पकड़ा जा सकेगा.कंट्रोल रूम का नंबर जारीधान खरीद को लेकर जिले में डीएम मनोज कुमार के आदेश के बाद तैयारी शुरू की गयी है. प्रखंड स्तर पर बीडीओ को धान खरीद की मॉनीटरिंग करने का अधिकार दिया गया है. एसएफसी कार्यालय में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. जहां धान बिक्री से संबंधित जानकारी भी प्राप्त किया जा सकता है. कंट्रोल रूम का नंबर 06324-212283 पर संपर्क करके किसी भी प्रकार की जानकारी किसान ले सकते हैं. कमजोर व पिछड़े किसानों को दी जायेगी वरीयताखरीफ फसल की खरीदारी को लेकर विभाग कमजोर व पिछड़े किसानों को वरीयता देगी. धान खरीदारी के लिए बेहतर उपाय किये गये हैं. किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो इसके लिए इस वर्ष विशेष उपाय किये जा रहे हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा नये गोदाम भी बढ़ाये जायेंगे. साथ ही उपाय किया जायेगा कि धान गोदाम के बजाय सीधे चावल मिलों तक पहुंचाया जा सके, धान रखने की समस्या ही नहीं हो. क्या कहते हैं अधिकारीधान खरीदारी को लेकर प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. समर्थन मूल्य की घोषणा व खरीदारी के आदेश मिलने के बाद धान खरीदारी जिले में शुरू कर दी जायेगी. पिछले वर्षों की तरह कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए कर्मियों के बीच भी प्रखंडों का बंटवारा किया गया है. ताकि, कर्मियों के बीच भी जवाबदेही बनायी जा सके. प्रवीण कुमार दीपक, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम
BREAKING NEWS
धान खरीद की तैयारी में जुटा प्रशासन
धान खरीद की तैयारी में जुटा प्रशासन बिचौलियों पर कार्रवाई का अभियान तेजपैक्स व किसान के माध्यम से होगी धान की खरीदारीधान खरीद के लिए कंट्रोल रूम का हुआ गठनप्रखंडवार किसानों का किया जा रहा सर्वेकर्मियों के बीच काम का हुआ बंटवाराफोटो-2, 3प्रतिनिधि, नवादा (नगर)धान की कम पैदावार के बावजूद किसानों को धान बिक्री होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement