31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायतों को दूर करने में दिखाये तत्परता

शिकायतों को दूर करने में दिखाये तत्परता अपर समाहर्ता ने प्रधान सहायकों के साथ बैठक कर काम में तेजी लाने का दिया निर्देशफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जन शिकायतों को जल्द निबटाये ताकि कोई बड़ा मामला नहीं बन सके. यह बातें अपर समाहर्ता महर्षि राम ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रधान सहायकों के बैठक में कहीं. […]

शिकायतों को दूर करने में दिखाये तत्परता अपर समाहर्ता ने प्रधान सहायकों के साथ बैठक कर काम में तेजी लाने का दिया निर्देशफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जन शिकायतों को जल्द निबटाये ताकि कोई बड़ा मामला नहीं बन सके. यह बातें अपर समाहर्ता महर्षि राम ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रधान सहायकों के बैठक में कहीं. जिले के सभी प्रखंडों, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय व जिला मुख्यालय के अन्य कार्यालयों के प्रधान सहायकों के साथ हुई बैठक में स्पष्ट निदेश दिया गया कि निचले स्तर पर ही बेहतर ढंग से कार्य संपादित किया जाये़ ताकि, डीएम के जनता दरबार में आनेवाले मामलों में कमी आये. उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को सेवांत लाभ के मामले में तत्परता से काम करना चाहिये, ताकि समय पर सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों को भविष्य निधि, पेंशन आदि का कागज प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निबटारा भी जल्द पूरा किया जाये. शुरुआती अवस्था में ही यदि समस्या का समाधान हो जायेगा तो सामान्य लोगों को परेशानी नहीं होगी. बैठक में निर्देश दिया गया कि हर हाल में रोकड़ पंजी का संधारण माह के अंतिम तिथि तक हो जाये. प्रतिदिन यदि रोकड़ पंजी का संधारण संभव नहीं हो तो कम से कम सात दिनों में हर हाल में इसका संधारण हो जाये. बैठक में कहा गया कि गबन के मामले तभी बनते हैं, जब सही तरीके से रोकड़ पंजी का संधारण नहीं होता है. स्थापना वरीय उप समाहर्ता ने कहा कि किस विभाग में कितनी राशि बची है, लाभुकों तक इसका लाभ मिल रहा है कि इसकी जानकारी रोकड़ पंजी से ही मिल सकती है. डीएम इसको लेकर काफी सख्त है. बैठक में जिला स्थापना उप समाहर्ता मंजूषा चंद्रा, पंचायती राज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता वीणा प्रसाद आदि अधिकारियों ने भी संबोधित किया. बैठक में सभी प्रधान सहायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें