27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल अनुदान के रुपये के लिए भटक रहे किसान

डीजल अनुदान के रुपये के लिए भटक रहे किसान नारदीगंज. कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीन रवैये के कारण प्रखंड के विभिन्न गांवों के किसान डीजल अनुदान के रुपये पाने के लिए भटक रहे हैं. कोई सुधि लेने के लिए तैयार नहीं है. जबकि, विभाग द्वारा कृषि कार्यालय नारदीगंज को 11 लाख रुपये […]

डीजल अनुदान के रुपये के लिए भटक रहे किसान नारदीगंज. कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीन रवैये के कारण प्रखंड के विभिन्न गांवों के किसान डीजल अनुदान के रुपये पाने के लिए भटक रहे हैं. कोई सुधि लेने के लिए तैयार नहीं है. जबकि, विभाग द्वारा कृषि कार्यालय नारदीगंज को 11 लाख रुपये उपलब्ध करा दिया गया है. आये दिन किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं. निराशा तब उन्हे हाथ लगती है, जब अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से माकुल जवाब नहीं मिल पाता है. हंडिया निवासी किसान अनिल कुमार सिंह, बगुली निवासी विनोद विश्वकर्मा, कहुआरा निवासी सुधीर सिंह, काजीबिगहा निवासी देवेंद्र सिंह, परमा निवासी प्रमोद सिंह आदि किसानों ने बताया कि आये दिन कृषि कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं. धान पटवन के लिए डीजल अनुदान के रुपये मिलना तो दूर की बात है, कोई फाॅर्म लेने के लिए भी कृषि कार्यालय में मौजूद नहीं रहता है. इससे काफी फजीहत हो रही है. डीजल अनुदान के रुपये मिलने से ज्यादा आने जाने में खर्च हो रहा है. विभाग की ओर से अनुदान देने के लिए करेंट रसीद मांगी जा रही है. साथ ही किसानों ने कहा सरकार ने धान पटवन के लिए तीन दफा में अनुदान देने की बात कही है और यहां अधिकारियों की उदासीनता के कारण एक दफा का भी धान पटवन के रुपये नहीं मिल पाया है. जबकि, धान कटने के कगार पर है, अब तो कुछ दिनों में गेहूं बोया जायेगा. अधिकारियों की शिथिलता के कारण योजना धरातल पर उतर नहीं पायी है. इस संबंध में बीएओ अनूप कुमार ने बताया नारदीगंज स्थित स्वरोजगार भवन में डीजल अनुदान के लिए किसानों से आवेदन लिया जा रहा है़ तिथि निर्धारित कर किसानों के बीच डीजल अनुदान के रुपये वितरित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें