Advertisement
विकराल बन रही जाम की समस्या
नवादा कार्यालय : जिला मुख्यालय की संकीर्ण हो रही सड़कें व अतिक्रमण के कारण शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. दो पहिया वाहन चालकों के ट्रैफिक रूल के विरुद्ध वाहन परिचालन किये जाने के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसे तो प्रशासन की ओर […]
नवादा कार्यालय : जिला मुख्यालय की संकीर्ण हो रही सड़कें व अतिक्रमण के कारण शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. दो पहिया वाहन चालकों के ट्रैफिक रूल के विरुद्ध वाहन परिचालन किये जाने के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.
ऐसे तो प्रशासन की ओर से शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है. प्रजातंत्र चौक व लाल चौक पर नये रंग रूटों की तैनाती से लोगों को जाम की समस्या से निजात पाने में थोड़ी मुश्किलें हो रही है.
लाल चौक पर स्थानीय दुकानदारों के प्रयास से ही जाम से निजात दिलाया जाता है. शहर के व्यस्ततम मेन रोड, अस्पताल रोड, विजय बाजार, स्टेशन रोड, सोनार पट्टी रोड, गोला रोड इन दिनों जाम के प्रमुख मार्गों में जाने जाते है. प्रतिदिन पंपू कल चौक पर पहले हम, पहले हम निकलने की होड़ के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जिसका असर स्टेशन रोड, ननौरा रोड, गोला रोड, सोनार पट्टी रोड, मुसलिम चौक तक जाम का नजारा देखने को मिलता है. शहर में जाम की समस्या आये दिन सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है.
जाम प्रशासन के लिए भी चुनौती बनी है. प्रशासन की पहल के बाद ही लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकता है. खुरी नदी पुल पर अस्थायी दुकान का निर्माण कर कब्जा जमाये जाने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इस जाम का असर खुरी नदी पुल पार के गया रोड तथा रजौली रोड में भी देखने को मिलता है.
अवैध वाहन पड़ाव भी कारण
कई स्थानों पर अवैध बस पड़ाव भी जाम का कारण बने हैं. भगत सिंह चौक पर सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यात्री बैठाने के कारण जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. इसी तरह के हालात पार नवादा खुरी नदी किनारे स्थित अवैध बस पड़ाव के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. रजौली रोड व गया रोड की ओर आने-जाने वाले छोटे-छोटे वाहनों को भी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement