नवादा : नियुक्तिपत्र की मांग को लेकर रैन बसेरा में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बिहार राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सरकारी संघ सेवांजलि की जिला इकाई के कर्मचारियों ने बुधवार को समाहरणालय का घेराव किया.
कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय गेट को घंटों तक घेरे रखा. इस दौरान कर्मचारियों ने हाइकोर्ट से पारित आदेश को लेकर नियुक्तिपत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व प्रशासन विरोधी नारेबाजी भी किया. मौके पर पहुंचे संघ के जिलामंत्री कामेश्वर रविदास ने कहा कि डीएम द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति पत्र निर्गत करने संबंधी हाइकोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की मांग की अनदेखी की जा रही है, जबकि हाइकोर्ट के आदेशानुसार कार्यरत कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने की बात कही गयी है. बावजूद जिला प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
साथ ही 23 दिनों से कर्मचारी अपनी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर रैन बसेरा में बैठे हैं, लेकिन आज तक जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की मांग पर कोई विचार–विमर्श नहीं किया गया. जिला प्रशासन चैन की नींद सोयी है. उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा, तब तक सभी कर्मचारी धरना पर बैठे रहेंगे. साथ ही निरंतर समाहरणालय का घेराव कार्यक्रम किया जायेगा.
इस दौरान समाहरणालय का घेराव कर रहे कर्मचारियों को सदर एसडीओ राजेश कुमार ने समझा–बुझा कर लोकतांत्रिक तरीके मांगों को रखने की बात कही. उन्होंने कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से समाहरणालय गेट से हट कर व सरकारी कार्यो को बाधित नहीं करने को कहा. समाहरणालय गेट का घेराव कर रहे कर्मचारियों को एसडीओ ने नगर थाने के इंस्पेक्टर के सहयोग से समझा–बुझा कर गेट से हटाया.
बावजूद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर गेट के समक्ष धरना पर बैठे रहे. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष वाल्मीकि सिंह, गणोश कुमार, अरुण पासवान, दिलीप कुमार, राज कुमार पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, मनोरमा देवी, सुषमा देवी आदि दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.