Advertisement
हॉकर की पीट कर हत्या
बुधवार की अहले सुबह खुरी नदी के किनारे मिला शव परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी नवादा कार्यालय : अखबार हॉकर मनोज कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह पुलिस ने मंगर बिगहा से सटे खुरी नदी के किनारे शव बरामद किया. मनोज का चेहरा बुरी तरह कुचला […]
बुधवार की अहले सुबह खुरी नदी के किनारे मिला शव
परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
नवादा कार्यालय : अखबार हॉकर मनोज कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बुधवार की सुबह पुलिस ने मंगर बिगहा से सटे खुरी नदी के किनारे शव बरामद किया. मनोज का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था. घटना की जानकारी उस समय हुई, जब अहले सुबह रोज की तरह अखबार उठाने एजेंसी संचालक के पास मनोज नहीं पहुंचे. सूचना परिजनों को मिली, तो वह खोजबीन में लगे. इसी दौरान मंगर बिगहा स्थित नदी में एक शव मिलने की खबर लोगों को मिली.
शव के समीप ही एक साइकिल भी पायी गयी. जांच के दौरान शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी आबो चौधरी के बेटे अखबार हॉकर मनोज कुमार के रूप में की गयी. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुटनी शुरू हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नगर थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है. जांच के बाद ही हत्यारों की शिनाख्त हो सकेगी. खबर मिलते ही मुख्यालय के सभी हॉकर घटनास्थल पर पहुंच गये. घटनास्थल के समीप ही पड़ी साइकिल व उस पर रखे अखबार से यह प्रतीत होता है कि मनोज अखबार उठाने के लिए ही घर से निकले थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. इस मामले में परिजनों ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अखबार बेच कर करता था परिजनों की परवरिश
आर्थिक रूप से अक्षम मनोज कॉलेज पढ़ाई करने के साथ-साथ परिजनों की परवरिश करने के लिए अखबार बेचने का काम करता था. पिता द्वारा रिक्शा चला कर अर्जित आय से घर का गुजारा नहीं होने पर मनोज ने अखबार बेचने का काम शुरू किया था. कई घरों में अखबार बेच कर परिजनों व खुद का पेट चलानेवाले मनोज फूस की झोपड़ी से निकल कर पक्के मकान में रहने के लिए जी तोड़ मेहनत कर पैसे कमा रहा था.
परंतु, अपराधियों को यह मंजूर नहीं था और मनोज की सपनों को पूरा होने से पहले ही उसे चकना चूर कर दिया. आस-पास के स्थानीय लोगों ने यह बताया कि मनोज एक नेक किस्म का इंसान था. मेहनत के मामले में भी वो कभी पीछे नहीं हटता था. पढ़ाई के प्रति भी वह काफी चिंतित था. हमेशा पढ़ाई को लेकर लोगों से बातें करता था.
नवादा कार्यालय. अखबार विक्रेता मनोज की निर्मम हत्या से शिव नगर स्थित उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. हत्या की खबर पाने के साथ ही उसके पिता, माता, भाई, बहन, भौजाई आदि का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. हत्या की घटना की खबर सुनने के बाद उसकी नवविवाहिता पत्नी नवजात शिशु को लेकर मायके से अपनी ससुराल पहुंची. परिजनों के साथ मुहल्ले वासी भी मनोज की हत्या से स्तब्ध थे. सभी का कहना था कि मनोज जैसा सीधे इनसान ने किसी का क्या बिगाड़ा था, जो अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या की खबर पाकर उसके सारे संबंधी उसके घर पहुंच सांत्वना देने में जुटे हैं.
शहर के न्यू एरिया चौरसिया कॉलोनी के समीप रहने वाली उसकी मौसी ने बताया कि कल शाम छह बजे ही मनोज मेरे घर से साइकिल लेकर निकला. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं मिला. पुलिस से परिजनों ने घटना की जांच कर अपराधियों को पकड़ कर कार्रवाई करने की मांग की है. बुधवार की शाम तक मनोज के घर पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा. परिजनों ने बताया कि मनोज की पत्नी का गौना दुर्गा पूजा के विजया दशमी को होना था, जिसके लिए तैयारी चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement