21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में महागंठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन : नरेंद्र मोदी

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन हुआ है. इसमें तीन हिस्सेदार (खिलाड़ी) हैं. एक है कांग्रेस, जिसने बिहार में 35 वर्षों तक राज किया. दूसरे हैं बड़े भाई, जिन्होंने 15 वर्षों तक राज किया और तीसरे हैं छोटे भाई, जिन्होंने 10 वर्षों तक राज किया. ये ऐसे लोग […]

नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में महागंठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन हुआ है. इसमें तीन हिस्सेदार (खिलाड़ी) हैं. एक है कांग्रेस, जिसने बिहार में 35 वर्षों तक राज किया. दूसरे हैं बड़े भाई, जिन्होंने 15 वर्षों तक राज किया और तीसरे हैं छोटे भाई, जिन्होंने 10 वर्षों तक राज किया. ये ऐसे लोग हैं, जिन्होंने 60 वर्षों तक बिहार में राज किया. लेकिन, इन लोगों ने 60 वर्षों में क्या किया.

सड़कें नहीं बनीं, गरीब के बच्चों को शिक्षा नहीं मिली, गांवों में बिजली नहीं आयी व गरीब वृद्धों को दवा नहीं मिली. आज ये लोग फिर वोट मांगने आये हैं. उन्होंने कहा कि आप बिहार में भी एनडीए की सरकार बनाएं, विकास की गारंटी मेरी होगी. वह गुरुवार को नवादा के आइटीआइ मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

विपक्षवाले डिक्शनरी में खोजते हैं शब्द

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षवाले आजकल रोज नये शब्दों की खोज कर रहे हैं. हर रोज सुबह डिक्शनरी लेकर बैठते हैं कि आज मोदी को कौन सी गाली दी जाये, मोदी को कैसे बदनाम किया जाये. लेकिन, महास्वार्थबंधन के नेताओं को अपने 60 साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. बताना चाहिए कि इतने दिनों में उन्होंने क्या किया, किसके लिए किया, कब किया, कैसे किया, क्यों किया व किसके हवाले किया. मुख्यमंत्री को हिसाब देना चाहिए, इससे पहले 15 साल तक जो मुख्यमंत्री रहे, उन्हें हिसाब देना चाहिए, 35 साल तक जिनके मुख्यमंत्री रहे, उन्हें जवाब देना चाहिए.

क्या कारण है कि लालू के चुनाव लड़ने पर लगी पाबंदी

लालू पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल लालू प्रसाद घूम-घूम कर अनाप-शनाप बोल रहे हैं. उन्हें जनता को बताना चाहिए कि क्या कारण है कि उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगी है. ऐसा कौन सा कानून है, जिसके कारण उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगी है. आखिर, ऐसा कौन सा काम किया, जिसकी वजह से देश का संविधान उन्हें बिहार के लोगों की सेवा करने से भी मना कर रहा है. श्री मोदी ने कहा कि यह 90 का दशक नहीं, जब उटपटांग बातें कर बिहार की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना कर वोट ले लिया, यह 2015 है. अब कोई ड्रामेबाजी नहीं चलेगी.

हमें कोई नहीं रोक सकता

पीएम ने कहा कि पूरे विश्व में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. चीन, अमेरिका व रूस में भारत की जय-जयकार हो रही है. यह हिंदुस्तान के सवा सौ करोड़ देशवासियों के कारण हो रहा है. इसका कारण यह है कि आपने दिल्ली में 30 साल बाद पूर्ण बहुमतवाली सरकार बैठायी है. इससे पूरे विश्व में भी विश्वास बना है कि अब हिंदुस्तान से कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए. ऐसे ही बिहार में दो-तिहाई बहुमतवाली एनडीए की सरकार बनती है, तो सारा हिंदुस्तान बिहार को स्वीकार करेगा. इसके बाद दिल्लीवालों को बिहार आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

बिहार को तबाह करनेवालों को बटन दबा कर सजा दें

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार व उत्तर प्रदेश का इतिहास इतना समृद्ध है कि यहां की परंपरा हर हिंदुस्तानी के लिए गौरव की बात है. लेकिन, उसे बरबाद कर दिया गया. चुनाव में ऐसे लोगों को सजा देने की जरूरत है. उन्हें बटन दबा कर सजा दें. चुनाव में ऐसा परिणाम लाना है कि भविष्य में भी कोई बिहार की बरबादी के बारे में नहीं सोचे. जनता की ताकत का परिचय कराना है.

बिहार के लिए विकास जरूरी

श्री मोदी ने कहा कि आज बिहार को चहुंमुखी विकास की जरूरत है. गांव में सड़कें, स्कूल, पानी, माताओं-बहनों का सम्मान व बड़े-बुजुर्गों को दवा आदि मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने कहा था कि पांच साल के अंदर हर घर में बिजली पहुंचायेंगे, अगर नहीं ला सके, तो 2015 के चुनाव में वोट मांगने नहीं जायेंगे. लेकिन, बिजली नहीं आयी. फिर भी वह वोट मांगने जा रहे हैं. लोगों को क्या उन पर भरोसा करना चाहिए?

कुरसी के लिए एक हुए तीनों

प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल का हिसाब देख लें. कांग्रेस, लालू प्रसाद व नीतीश कुमार तीनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे. जब जिसे मौका मिला, एक-दूसरे का पैर काटा. तीनों बिहार के लिए कभी इकट्ठे नहीं हुए. बिहार के लिए मांगने कभी इकट्ठे दिल्ली नहीं आये, लेकिन कुरसी के लिए एक हो गये. ऐसे स्वार्थबंधन पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विकास का वादा किया था. बिहार को एक लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज दिया, इससे बिहार के हर गांव का विकास होगा. हर वर्ग के लोगों का विकास होगा.

बिहार के पानी व जवानी में ताकत

पीएम ने कहा कि बिहार की जवानी में काफी ताकत है. अगर, यहां के नौजवानों को अवसर मिल जाये, तो बिहार को चार चांद लगा दें. लेकिन, दुर्भाग्य है कि रोजगार व रोजी-रोटी के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता है. दूसरी तरफ बिहार के पानी में भी बड़ी ताकत है. जब बाढ़ आती है, तो लोग तबाह हो जाते हैं. अगर, दोनों को काम में लाया जाये, तो हिंदुस्तान को बदलने के लिए बिहार से बड़ी ताकत कोई और नहीं हो सकता.

राष्ट्रपति के भाषण का जिक्र

दादरी कांड का नाम लिये बिना उन्होंने लोगों को राजनीति के लिए दिये जानेवाले छोटे-मोटे बयानों पर ध्यान नहीं देने को कहा. उन्‍होंने कहा कि अगर वह भी कोई बयान दें, तो उनकी बातों पर ध्यान मत दें. पीएम ने कहा कि अगर उन्हें कुछ सुनना है, तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दा के दिये गये भाषण को सुनना चाहिए. उन्होंने जो कुछ कहा, उससे बड़ी कोई प्रेरणा नहीं हो सकती. उससे बड़ा कोई मार्गदर्शन नहीं हो सकता. उन्होंने रास्ता दिखाया है, हमें उस रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें