31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी को देखने व सूनने की ललक

पीएम मोदी को देखने व सूनने की ललक आधी आबादी में दिखा खास उत्साहप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयक्या बच्चे और क्या बूढ़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में महिलाओं ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज की . विधानसभा की पांचों सीटों के महिला मतदाता सभा स्थल पर उमड़ पड़ी थी. हरिनारायणपुर, एकमा, दाहू बिगहा, साथे, अखरा, रामगढ़, […]

पीएम मोदी को देखने व सूनने की ललक आधी आबादी में दिखा खास उत्साहप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयक्या बच्चे और क्या बूढ़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में महिलाओं ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज की . विधानसभा की पांचों सीटों के महिला मतदाता सभा स्थल पर उमड़ पड़ी थी. हरिनारायणपुर, एकमा, दाहू बिगहा, साथे, अखरा, रामगढ़, बेलौठा सहित सैकड़ों गांव की महिलाएं प्रधानमंत्री का चुनावी भाषण सुनने के लिए आइटीआइ मैदान में मौजूद थीं. हर उम्र, हर वर्ग, हर आयु की महिलाओं में मोदी को सुनने और देखने की अजीब ललक दिख रही थी. कई लड़कियां स्कूल और कॉलेजों से सीधे सभा स्थल पर पहुंची थीं. मोदी क्या कहेंगे, इसको जानने की ललक हर किसी को थी. मोती बिगहा गांव से आयी संतोषी और प्रिया, मध्य विद्यालय गोनावां की छात्राएं हैं. बेहतर शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री की योजनाओं को जानना चाहती थीं. इनको साइकिल, पोशाक तथा स्वास्थ्य सुरक्षा को दी जाने वाली राशि के अलावा अच्छी पढ़ाई के लिए सरकार के इरादों की जानकारी लेनी थी. आरएमडब्ल्यू कॉलेज की छात्राएं लवली, सुप्रिया, और अन्नी भी हजारों की भीड़ में मोदी की बांट जोह रही थी. आइटीआइ के खुले मैदान में जमीन पर बैठी युवा लड़कियां मोदी के भाषण को लेकर काफी खुश दिखी. न्यू एरिया और राम नगर निवासी ये लड़कियां बिहार और क्षेत्र के विकास को लेकर काफी चिंतित दिखी. लवली और अन्नी ने बताया कि आजादी के 68 साल बाद भी जिले में उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. जबकि, सुप्रिया का कहना था कि जिले में जो भी शिक्षण संस्थान है वहां पढ़ाई की बेहतर और गुवत्तापूर्ण व्यवस्था नहीं है. शिक्षकों और लेक्चरों की कमी से सिलेबस की पूरी पढ़ाई नहीं हो पाती है. ऐसे में हम छात्राएं सरकार में परिवर्तन चाहते हैं. हमें सिर्फ काम करनेवाली सरकार चाहिए. उसी को लेकर प्रधानमंत्री का भाषण सुनने आये हैं. हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के टीएस कॉलेज की छात्रा ममता कुमारी ने कहा कि बिहार में कई सरकारें बदली. लेकिन, आज तक क्षेत्र की गरीबी और अशिक्षा नहीं मिट पायी. प्रशासन में आज भी भ्रष्टाचार व्याप्त है. महिलाओं की शिक्षा के उचित प्रबंध नहीं है. नयी बनने वाली सरकार महिला सुरक्षा के प्रति क्या नजरिया रखेंगी, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा, इन सब बातों को लेकर प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने आयी हूं. एक कोने में खड़ी 21 वीं सदी की युवा महिलाएं भी दिखी. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से लबरेज, प्रबंधन के गुण से परिपूर्ण महिलाएं शहर स्थित न्यू एरिया की निवासी है. पटना के अरविंद महिला कॉलेज की स्नातकोत्तर छात्रा निशा खास कर नरेंद्र मोदी को नजदीक से देखने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहती. उनका कहना कि नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत व भारतीय संस्कृति और परंपरा के ब्रांड है. केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद दुनिया में भारत की छवि बदली है. बिहार में एनडीए की सरकार कौन सा परिवर्तन लायेगी. हमारे राज्य में इंजीनियरिंग, मेडिकल, आइएसएस आदि की पढ़ाई कि लिए क्या व्यवस्था होगी. जैसे बातों को लेकर इनके मन में खास उम्मीदें थी. इनके साथ आरती और निशु भी भीड़ का हिस्सा थी. निशु मोदी के व्यक्तित्व को लेकर काफी रोमांचित दिखी, जबकि आरती क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को लेकर जागरूक दिखी. पांच विधान सभा सीटों में दो महिला प्रत्याशियों को टिकट देने से आरती काफी खुश दिखी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना क्षेत्र एवं राज्य का विकास संभव नहीं है.गांव-घर से आयी कामकाजी महिलाओं में भी नरेंद्र मोदी का अलग क्रेज दिखा. पल्लू का सहारा लिये एक महिला ने कहा कि मोदी को टीवी पर बोलते देखा था. आज सामने से देखने का मौका मिला है. देखिए ना, कितनी भीड़ आयी है. सभा में महिलाओं की भागीदारी काफी कुछ बयां कर रही थी. नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने के बाद महिलाएं इनकी चर्चा करती हुए अपने घरों को लौटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें