नवादा : बच्चों के अंदर छिपी कला को उभारने के लिए संत जोसेफ स्कूल परिसर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें छठी कक्षा से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली बनाया. प्रतियोगिता में 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
सदर एसडीओ राजेश कुमार व एलआरडीसी ने भी रंगोली का अवलोकन किया व बच्चों द्वारा बनायी गयी आकर्षक रंगोली की तारीफ की. एसडीओ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है.
स्कूली बच्चों का यह प्रयास काफी सराहनीय है. शनिवार को स्कूल में एसए वन के रिजल्ट का भी वितरण किया जा रहा था. छात्र–छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी आये हुए थे. प्राचार्य फादर अनूप ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता के सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक श्रीकांत, ललिता कुमारी, सिस्टर आशी, फादर मार्टिन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.