22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

993 शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा

नवादा : शिक्षक दक्षता परीक्षा, 2013 में शामिल होने के लिए जिले के नियोजित शिक्षक गया शहर में बनाये गये दो केंद्रों पर पहुंचने की कवायद में सुबह से ही जुटे रहे. जिला के 993 नियोजित शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के लिए गया शहर के टी मॉडल स्कूल व रामरूची कन्या इंटर विद्यालय […]

नवादा : शिक्षक दक्षता परीक्षा, 2013 में शामिल होने के लिए जिले के नियोजित शिक्षक गया शहर में बनाये गये दो केंद्रों पर पहुंचने की कवायद में सुबह से ही जुटे रहे. जिला के 993 नियोजित शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के लिए गया शहर के टी मॉडल स्कूल रामरूची कन्या इंटर विद्यालय को केंद्र बनाया गया था.

परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए नियोजित शिक्षक प्राइवेट गाड़ियों के साथसाथ बसों ट्रेनों से भी गया पहुंचे. गौरतलब है कि जिन नियोजित शिक्षकों का कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक हो गया था, उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है.

शिक्षक दक्षता परीक्षा में जो शिक्षक दो बार प्रयास के बाद भी पास नहीं होते हैं उनका नियोजन रद्द कर दिया जायेगा. इधर, डीइओ कार्यालय की गलती से दक्षता परीक्षा से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि हाइकोर्ट बंद रहने के कारण अपील नहीं किया जा सका. कोर्ट खुलते ही अपील किया जायेगा. वंचित शिक्षिका अंजू कुमारी ने कहा कि वरीयता खोने का दुख सबसे अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें