खिजरसराय. नीतीश जी ने मुझे समझने में गलती की और मैंने उनको. नीतीश जी ने मुझे मुख्यमंत्री तो बनाया, लेकिन जिस तरह नौ महीने से पहले बच्चे के जन्म को अनमैच्योर डिलिवरी कहते हैं, ठीक उसी तरह 15 महीने का वादा कर उन्हें नौ महीने पहले ही सीएम पद से हटा दिया. जब मैं रबर स्टांप से हट कर काम करने लगा तो, जिस तरह पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री को काम नहीं करने दिया गया था, वहीं सलूक मेरे साथ भी हुआ. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को खिजरसराय के आदर्श मध्य विद्यालय में अभिनंदन समारोह सह आमसभा के दौरान कहीं.
पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ठेकेदारी की दलाली में विश्वास रखते हैं. योजनाओं में प्रतिशत के बिना काम आगे नहीं बढ़ता है. मेरे बयानों का गलत मतलब निकाला गया, लेकिन लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में 51 देशों के प्रतिनिधियों को यह बात समझ में आयी, तो उन्होंने इसका स्वागत किया. सीएम बनते ही नीतीश कुमार ने पहले मेरे लिये गये फैसलों को रद्द किया और अब एक-एक कर उन्हें लागू कर रहे हैं. मैने सोचा था कि सोन से निकली नहर, जो गुरारू व गुरुआ के पास अटक गयी थी, उसे घोड़ाघाट बांध के पास फल्गु नदी में मिला कर इसको सीता के शाप से मुक्त कराया जाये, लेकिन वह सपना पूरा नहीं हो पाया. गया व जहानाबाद की कई योजनाएं अधूरी रह गयीं, जो अब एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद करायी जायेंगी.
सभा को संबोधित करते हुए हम के नेता नरेंद्र सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को नक्सलियों का संरक्षक बता दिया. उन्होंने दावा किया कि उनके दम पर सरकार बनी है. इंसाफ के साथ नया बिहार बनाने के लिए इस बार के चुनाव के बाद सत्ता में परिवर्तन होगा. जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने कहा कि आत जीतनराम मांझी का नाम देश-दुनिया में लिया जा रहा है. नीतीश के राज्य में जदयू कार्यकर्ता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी इज्जत नहीं थी. मगध का विकास करने के कारण श्री मांझी को हटाया गया. पुल निर्माण में गबन के आरोपित मंत्री श्रवण कुमार द्वारा क्लीनचिट दी जाती है. इस सरकार को बदलना होगा. सभा में सभी नेताओं ने विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने की अपील की.
सभा में सबसे पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को अभिनंदन पत्र व शाल देकर सभा की अध्यक्षता कर रहे हम के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने सम्मानित किया. इसके पूर्व महम्मदपुर गांव के समीप हम के नेता मुद्रिका यादव ने भी श्री मांझी का अभिनंदन किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष टूटू खान, मसूर आमल, धीरेंद्र मुन्ना, शारिम अली, शबीर मंडल, परमानंद सिंह, जिला पार्षद रेखा शर्मा व लाल सिंह आदि मौजूद थे.
पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा अतरी के केवटी घाटी में पहाड़ काटकर रास्ता बनाने वाले रामचंद्र दास ने पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा व मदद की गुहार लगायी.