नवादा : दुर्गा पूजा में जिला प्रशासन पूरी मुश्तैदी से चप्पे–चप्पे पर तैनात होकर नजर रख रही है. हर तरफ पुलिस का व्यापक इंतजाम किया गया है. शनिवार को महा अष्टमी के दिन शहर के अति संवेदनशील व संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
सदर एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने बताया कि असामाजिक तत्व व मनचलों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जवानों का फ्लैग मार्च गोंदापुर, पार नवादा सहित शहर के कई स्थानों पर भ्रमण किया. उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए शहर के कई स्थानों पर खुफिया वीडियो कैमरा भी लगाया गया है. जो वैसे लोगों पर नजर रखे हुए है, जो भीड़ में छेड़–छाड़ या उपद्रव करने वाला है.
इधर, सदर एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि शाम से ही एसपी के साथ मेला का निरीक्षण शुरू किया जायेगा. तथा लगातार भ्रमण का प्रक्रिया चलते रहेगी. साथ ही दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का भी जायजा लिया जायेगा कि कहीं ड्यूटी पर लापरवाही तो नहीं की जा रही है.
खुफिया कैमरा और सादे लिबास में तैनात पुलिस उपद्रवियों के गतिविधि पर नजर रखे हुए है. उधर, पकरीबरावां व वारिसलीगंज में दंगा निरोधक दस्ते ने फ्लैग मार्च किया.