बापू की प्रतिमा का किया अनावरण
नवादा : गांधी जी देश की नैतिक पूंजी हैं, उसे हाथ से जाने नहीं दें. वही हमारी विरासत है. उनकी नैतिकता को हमें अपनाना होगा. हर इंसान महान नहीं हो सकता है. महान वहीं व्यक्ति हो सकता है, जो स्वयं विष पीकर दूसरों को अमृत प्रदान करता हो. यह काम गांधी जी ने किया, जिसे हम राष्ट्रपिता कहते हैं.
ये बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ रतन किशोर तिवारी ने गांधी आश्रम शोभ पर गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. इन्होंने कहा कि जब वह अफ्रीका में रह रहे थे, तो वहां फ्लैग की बीमारी फैली, जिसकी चपेट में वहां के जवान आ गये. उन्होंने कुछ भी परवाह किये बगैर उनकी मदद की.
यह महान पुरुष की महानता है. हमें गर्व है कि हम उस देश में रहते हैं, जहां गांधी और गंगा है. उन्होंने कहा कि किसी महान व्यक्ति के कार्यक्रम में हमें हिस्सा लेने का मौका मिला उसका हमे गर्व है. गांधी जी पर जितनी भी चर्चा की जाये कम है.
गांवों को किया सशक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि हम गांधी जयंती मना रहे हैं, लेकिन आज लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है, उसे नहीं भूलना चाहिए. बापू के अहिंसा को आज भी पूरा विश्व याद करता है. बापू ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करने का काम किया. एसपी ने कहा कि गांधी के नाम का मनरेगा कार्यक्रम तथा उनके नाम का पथ व स्थान हम उनकी याद के लिए रखते हैं, लेकिन उनके बताये मार्गो को हम भूल जाते हैं.
हर नेता व पदाधिकारी आज जातिवाद में पड़ चुका है. लोग भूल चुके हैं कि गांधी जी ने सबको साथ लेकर चलने को कहा था. उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित करें. वहीं बच्चे इस देश को आने वाले समय में गांधी जी के सपनों को पूरा कर सकते हैं.
पुस्तक का विमोचन
कार्यक्रम में मगही मलाह काव्य संग्रह पुस्तक का विमोचन किया गया व जिला जज व एसपी सहित सहयोग राशि देने वाले 10 लोगों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर गांधी आश्रम के अध्यक्ष मो कमरूज्जमा, उपाध्यक्ष डॉ उर्मिला भगत, महामंत्री सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
मंच संचालन श्रवण बरनवाल ने किया. अंत में छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया. उसके बाद कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रोहित सिन्हा अधिवक्ता ने की.