31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के साथ शुरू हुई स्नातक पार्ट टू की परीक्षा, एक बेंच पर पांच स्टूडेंट्स

नवादा (नगर): की क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों का केंद्र बनाये जाने के कारण गरमी के बावजूद एक बेंच पर चार से पांच परीक्षार्थी एक साथ बैठ कर दे रहे हैं. आरएमडब्ल्यू कॉलेज में साढ़े सात सौ, सीताराम साहू कॉलेज में 936 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है. रामलखन सिंह यादव सांध्य व डिग्री कॉलेज, आरएमडब्ल्यू […]

नवादा (नगर): की क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों का केंद्र बनाये जाने के कारण गरमी के बावजूद एक बेंच पर चार से पांच परीक्षार्थी एक साथ बैठ कर दे रहे हैं. आरएमडब्ल्यू कॉलेज में साढ़े सात सौ, सीताराम साहू कॉलेज में 936 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है. रामलखन सिंह यादव सांध्य व डिग्री कॉलेज, आरएमडब्ल्यू कॉलेज, केएलएस कॉलेज, नवादा विधि महाविद्यालय, सीताराम साहू कॉलेज के अलावा वारिसलीगंज के महिला कॉलेज व एसएन सिन्हा कॉलेज में पार्ट टू का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर कमोबेश कदाचार की एक व्यवस्था बनी रही. वहीं विधि महाविद्यालय व रामलखन सिंह यादव सांध्य डिग्री में पार्ट टू का परीक्षा केंद्र पहली बार बना है. इन परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त ऑब्जर्वर की व्यवस्था की गयी है.

दो केंद्रों पर परीक्षा शुरू

वारिसलीगंज. शहर के एसएन सिन्हा व महिला कॉलेज में मंगलवार को पार्ट टू की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा को लेकर खासकर एसएन सिन्हा कॉलेज गेट से लेकर मेन रोड तक परीक्षा अवधि तक जाम का नजारा लगा रहा. आने जाने वाले लोगों व वाहनों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं केंद्रो से निकलने वाले परीक्षार्थी को गंतव्य की ओर जाने को लेकर काफी परेशानियां ङोलनी पड़ी. एसएन सिन्ह कॉलेज में 3350 व महिला कॉलेज में 1600 परीक्षार्थी शामिल हैं.

पार्ट टू के एडमिट कार्ड भी बंटा

हिसुआ. स्थानीय टीएस कॉलेज के स्नातक पार्ट टू के परीक्षार्थियों के बीच एडमिट कॉर्ड बांटा गया. मंगलवार से ही परीक्षा शुरू हुई है. जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में अशुद्धियां थी उसे परीक्षा विभाग व प्रभारी के हस्ताक्षर से ठीक कर परीक्षा में बैठने के लिए अनुशंसित कर दिया गया है. प्रभारी प्रो जयनंदन ने बताया कि लगभग विद्यार्थियों की विसंगतियां दूर कर दी गयी है. यदि परीक्षार्थी बुधवार को भी कॉलेज पहुंचते हैं, तो उनके एडमिट कॉर्ड की कमी को दूर कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें