जिला पर्षद इंटर शिक्षकों की मेधा सूची प्रकाशित
नवादा : जिला पर्षद उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की मेधा सूची शनिवार को जारी किया गया. जिला पर्षद कार्यालय में मेधा सूची देखने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शुक्रवार से ही मेधा सूची देखने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ कार्यालय में लगा हुआ था. 920 रिक्त पदों के लिए जिला पर्षद ने सूची जारी किया. जबकि, नगर पर्षद उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की मेधा सूची सोमवार को जारी होने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है.
सूची को कार्यालय के दीवारों के अलावा इंटरनेट पर ‘नवादा डॉट बीआइएच डॉट एनआइसी डॉट इन’ पर भी प्रकाशित किया गया है. शिक्षा विभाग के डीपीओ ने कहा कि राज्य कार्यालय के द्वारा दिये गये समयानुसार नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इधर, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि मेधा सूची बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
सोमवार को नगर पर्षद उच्च माध्यमिक शिक्षकों की मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. इंटर स्कूलों में शिक्षकों की कमी समाप्त होने के बाद प्लस टू स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधरने के आसार है.