23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी

भारतीय जनता युवा मोरचा का सदस्यता अभियान शुरू नवादा : भाजपा परिवार या राज घराना की नहीं बल्कि, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. ये बातें सांसद डॉ भोला सिंह ने शनिवार को प्रजातंत्र चौक पर भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) के युवा जोड़ों अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं. सांसद ने कहा कि केंद्र से सरकार […]

भारतीय जनता युवा मोरचा का सदस्यता अभियान शुरू

नवादा : भाजपा परिवार या राज घराना की नहीं बल्कि, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. ये बातें सांसद डॉ भोला सिंह ने शनिवार को प्रजातंत्र चौक पर भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) के युवा जोड़ों अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं.

सांसद ने कहा कि केंद्र से सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. पाकिस्तान चीन जैसे पड़ोसी देश आये दिन धमकी दे रहे हैं, जबकि देश के अंदर महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. छह माह में आठ बार पेट्रोल का दाम बढ़ाया जा चुका है.

मोदी को बनायें पीएम

इस मौके पर हिसुआ के विधायक अनिल सिंह ने कहा कि देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना कर भाजपा ने अपनी मंशा साफ कर दी है.

नरेंद्र मोदी को जीताने के लिए कार्यकर्ता समर्पित भाव से अभी से ही जूट जायें. युवा जोड़ों अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार उर्फ बबलू फाइनेंसर ने कहा कि जिला में युवाओं को जोड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जायेगा.

दो हजार बने सदस्य

सदस्यता अभियान के पहले ही दिन दो हजार से अधिक युवाओं को सदस्य बनाया गया. प्रजातंत्र चौक पर शिविर लगा कर युवाओं को भाजपा से जुड़ने की अपील की गयी. पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के विश्वासघात का जवाब बिहार की जनता देगी.

27 अक्तूबर को नरेंद्र मोदी पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में राज्य की जनता से मिलने आयेंगे. कार्यक्रम को रजौली के विधायक कन्हैया कुमार ने भी संबोधित किया. सदस्यता अभियान की शुरुआत कार्यक्रम में महामंत्री विजय पांडेय, नरेश कुमार वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, मोहन गुप्ता, देव मुनि पासवान, नीति नंदन, राधेश्याम चौधरी, अरविंद गुप्ता, मनोज सिंह पचाढ़ा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें