27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता.जेल भरो अभियान में दिखा नियोजित शिक्षकों का आक्रोश, 2702 शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

नवादा (नगर): वेतनमान की मांग को लेकर जिला के 2702 नियोजित प्राथमिकी व माध्यमिक शिक्षकों ने जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी. सोमवार को नियोजित शिक्षकों की पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ जेल भरो अभियान किया गया. सुबह से ही शिक्षकों का हुजूम टीचर ट्रेनिंग स्कूल के […]

नवादा (नगर): वेतनमान की मांग को लेकर जिला के 2702 नियोजित प्राथमिकी व माध्यमिक शिक्षकों ने जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी. सोमवार को नियोजित शिक्षकों की पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ जेल भरो अभियान किया गया. सुबह से ही शिक्षकों का हुजूम टीचर ट्रेनिंग स्कूल के मैदान में जुटने लगे.

सभी 14 प्रखंडों से बसों, छोटी गाड़ियों एवं बाइकों पर नियोजित शिक्षकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. वेतनमान पाने की आशा में शिक्षकों के साथ कंधा से कंधा मिला कर जेल भरो अभियान में भाग लेने के लिए शिक्षिकाओं की टोलियां भी बड़ी संख्या में मौजूद रही. सुबह 11 बजे से प्रखंड के अनुसार लाइन में लग कर जेल भरो अभियान में शामिल होने शिक्षकों का हुजूम समाहरणालय की ओर निकला.

नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद के नेतृत्व में हुए जेल भरो अभियान का जत्था समाहरणालय पहुंचा, जहां सदर एसडीओ राजेश कुमार ने नियोजित शिक्षकों से बात करके मांगों को सुना एवं उन्होंने नगर थाना चल कर नियोजित शिक्षकों की गिरफ्तारी देने की बात कही. नगर थाना में नियोजित शिक्षक संघ से जुड़े प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के 2349 शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े 353 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी. शिक्षक नेता राजेंद्र कुमार रंजन, जितेंद्र कुमार सिंह, सत्यदेव कुमार संतोष आदि ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को 33 दिन हो गये है. बावजूद सरकार मौन बैठी है. एक मांग वेतनमान को लेकर जेल भरो अभियान के बाद भी सरकार यदि नहीं मानती है तो 22 मई को शिक्षक अधिकार मांग के तहत गांधी मैदान पटना से आक्रोश रैली करेंगे. शिक्षकों के प्रदर्शन के कारण दिन भर शहर की सड़कें अस्त-व्यस्त रही. जेल भरो अभियान में रंजीत कुमार, प्रीतम कुमार, सफीक उद्दीन, रवींद्र पांडेय, सहित कई शिक्षक नेता जेल भरो अभियान में सक्रिय दिखे.
शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
नियोजित शिक्षकों में आधी आबादी महिलाओं की है. वेतनमान की मांग को लेकर हजारों शिक्षिकाएं सड़कों पर उतरी हुई थी. कुमकुम, कुसुमलता, इंदू आदि शिक्षिकाओं के साथ नारा लगाते हुए नारी शक्ति का यह स्वरूप वेतनमान की मांग के प्रति नियोजित शिक्षकों की प्रतिबद्धता दर्शा रही थीं. प्रदर्शन में कई शिक्षिकाएं अपने छोटे बच्चों को भी साथ लिये हुईं थी.
ठेला, खोमचा के पास लगी रही भीड़
प्रखंड से आये शिक्षक-शिक्षिकाएं भूख, प्यास मिटाने के लिए ठेला व खोमचों के पास डटे दिखे. सत्तू, खीरा, तरबूज लिट्टी के ठेलों पर भीड़ लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें