नरहट : करीब एक माह से थाना क्षेत्र के अकरी गांव में चल रहे दो समुदाय के बीच भूमि विवाद को लेकर बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारी व जवानों के साथ डीडीसी रामेश्वर सिंह ने विवादित स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने गांववालों को बुला कर उनकी समस्या को सुना.
पंचायत के मुखिया सिलेश्वर पंडित से विवादित भूमि की जानकारी ली. दूसरे पक्ष के मोहम्मद बारिक से भी भूमि के बारे में पूछा गया. दोनों पक्षों से शांति बनाने की अपील डीडीसी ने की.
डीडीसी ने कहा कि यह जमीन बिहार सरकार की है. इस रास्ते सड़क का निर्माण हो रहा है.यह सब के हित की बात है.जो मजार बना हुआ है उसको किसी प्रकार की क्षति नहीं होनी चाहिए. दोनों समुदाय के बीच कोई भी शरारती तत्व विवाद खड़ा करता है तो उसे कड़ाई से निपटा जायेगा.
डीडीसी ने लोगों से आपस में मिल बैठ कर शांति पूर्वक रहने की अपील की. इस मौके पर डिप्टी कलक्टर सुनील सिंह, आरएएफ के डीएसपी भरत कुमार, डिप्टी कमांडेंट पीएल सेठी आदि मौजूद थे.