28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन के बहाने विधायक का डॉक्टरों पर हमला

नवादा कार्यालय : आंदोलन से मेरी राजनीति की शुरुआत हुई है. न्याय के लिए हमेशा संघर्ष किया हूं. समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा होता है. परंतु, जब डॉक्टर जुल्मी हो जाये तो जन आंदोलन की जरूरत पड़ती है. यह बातें गोविंदपुर विधायक कौशल यादव ने गुरुवार को कहीं. वह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ […]

नवादा कार्यालय : आंदोलन से मेरी राजनीति की शुरुआत हुई है. न्याय के लिए हमेशा संघर्ष किया हूं. समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा होता है. परंतु, जब डॉक्टर जुल्मी हो जाये तो जन आंदोलन की जरूरत पड़ती है.
यह बातें गोविंदपुर विधायक कौशल यादव ने गुरुवार को कहीं. वह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार द्वारा इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची के हाथ काटे जाने की घटना के विरोध में जदयू के तरफ से प्रजातंत्र चौक पर आयोजित धरने को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा. ताकि, पीड़ित को न्याय मिल सके.
धरने को संबोधित करते हुए विधान पार्षद सलमान रागीब ने कहा कि बेलगाम डॉक्टरों की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है. जिले की जनता पर जब-जब अन्याय होगा उनकी तरफ से आवाज उठायी जायेगी. उन्होंने जिला प्रशासन से इस घटना की मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने का कारण जानना चाहा. इन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो प्रशासन के खिलाफ भी आंदोलन होगा.
धरना की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष जीवन लाल चंद्रवंशी ने किया. इनके माध्यम से डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें छह सूत्री मांगे थी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में ऑपरेशन के नाम पर मोटी रकम वसूला जाता है और प्राइवेट क्लिनिकों में कंपाउंडरों की गुंडों को रखा जाता है.
इन्होंने कहा कि 24 जनवरी को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार के क्लिनिक में गोविंदपुर के विशुनपुर से इलाज कराने पहुंचे मासूम बच्ची के परिजनों से 20 हजार रुपये ठग कर ऑपरेशन के नाम पर उसका हाथ काट लिया गया. साथ ही 27 जनवरी को इस मामले में शिकायत करने गये लोगों के साथ भी मारपीट की. धरने में वक्ताओं ने शहर के प्राइवेट क्लिनिकों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है.
वक्ताओं ने कहा कि यहां चिकित्सा के नाम पर फर्जी कंपनियों की दवाइयां लिखी जाती है. जांच के नाम पर मोटी रकम की ठगी होती है. चिकित्सा के नाम पर बड़े पैमाने पर अपराध हो रहा है. इस दौरान लोगों ने डॉक्टर अरविंद कुमार व उनके कंपाउंडरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. कार्यक्रम को मसीह उद्दीन, अनवर भट्ट, ज्योति पासवान, पिंकी भारती, तौकिर शहंशाह, विनय यादव, मणि लाल कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया.
डीएम को सौंपे ज्ञापन में डॉक्टर की गिरफ्तारी, उनका चिकित्सीय अधिकार समाप्त करना, घटना की मेडिकल रिपोर्ट, घटना की न्यायिक जांच, भ्रूण हत्या पर रोक, चिकित्सा के नाम पर गैर कानूनी कार्यो पर रोक, बिना योग्यता वाले कंपाउंडरों को हटाना, नर्सिग होम में फीस सहित सभी कार्यो और ऑपरेशन चार्ज का एक बोर्ड लगाना, क्लिनिकों में फर्जी दवाओं की बिक्री पर रोक आदि की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें