जिला अंगीभूत कॉलेज शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में हुआ निर्णय
नवादा (नगर) : उच्च शिक्षा की दशा एवं दिशा पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श को लेकर जिला अंगीभूत कॉलेज शिक्षक समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को आरएमडब्ल्यू कॉलेज में हुई. एसएन सिन्हा कॉलेज वारिसलीगंज के अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो रामरक्षा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के सभी चारों अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों ने भाग लिया.
बैठक में सर्वसम्मति से जून तक केएलएस कॉलेज में उच्च शिक्षा पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार के आयोजित करने का निर्णय लिया गया. एआइफुक्टो के जोनल सचिव डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार से शिखा के स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी.
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, शिक्षक विरोधी रवैये के खिलाफ 13 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर में विशाल प्रदर्शन में भाग लेने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. समन्वय समिति के संयोजक केएलएस कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ नरेश चंद्र शर्मा ने शिक्षकों के सामने संगठन के महत्ता पर प्रकाश डाला व सभी शिक्षकों से राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया.
बैठक में डॉ अंजनी कुमार को समन्वय समिति की ओर से पत्रचार करने के लिए अधिकृत किया गया है. बैठक में टीएस कॉलेज हिसुआ के डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ गणोश शर्मा, डॉ शंभु शरण सिंह, डॉ बनु जी राय, केएलएस कॉलेज के डॉ नवल किशोर शर्मा, डॉ विनोद कुमार, डॉ आशीष कुंडु, डॉ गीता सिन्हा, डॉ शारदा सिन्हा, डॉ रघुवंश मणि, डॉ नरेश कुमार सिन्हा, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ नकुल लाल, डॉ इंद्रदेव कुमार, डॉ दिप्ती मोहन साह, एसएन सिन्हा कॉलेज वारिसलीगंज से डॉ विनोद कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे.