नवादा : हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेहंदी की लाली से बढ़ कर कोई दूसरी चीज नहीं हो सकती है. सावन व रमजान का पवित्र महीना एक साथ होने के कारण मेहंदी या हीना की लाली हर गोरी के हाथों में सज रही है. सावन व रमजान में मेहंदी लगाने की अलग ही महत्व है.
हिंदू व मुसलिम महिलाएं एक साथ अपने हाथों पर आकर्षक मेहंदी की कलाकारी कर सजाने में जुटी है. मेहंदी की बढ़ी डिमांड को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार के मेहंदी की बिक्री हो रही है. सूखा मेहंदी, पत्ता मेहंदी, कोन मेहंदी, पाउडर मेहंदी आदि अलग–अलग रूपों में बाजारों में उपलब्ध है.
महिलाएं अपनी सुविधानुसार मेहंदी का प्रयोग कर रही हैं. लड़कियां ग्रुप में इकट्ठा होकर एक–दूसरे के हाथों में मेहंदी सजा रही है. नव विवाहिता भी अपने हाथों में लाली सजाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.