नवादा : जिला मुख्यालय के 16 परीक्षा केंद्रों पर डीसीइसीइ की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारियां की थी. परीक्षा केंद्रों पर सीएस व वीक्षकों के अलावा स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के जवानों को लगाया गया था. उड़नदस्ता व गश्ती दल की विशेष व्यवस्था कर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की व्यवस्था किया गया था.
परीक्षा में एहतियात के तौर पर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू किया गया था. राजकीय कन्या इंटर विद्यालय में 364 परीक्षार्थियों के स्थान पर 315 परीक्षार्थी, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में 310 परीक्षार्थियों के स्थान पर 269 परीक्षार्थी, राम लखन सिंह यादव कॉलेज में 456 परीक्षार्थी के स्थान पर 381 परीक्षार्थी, सत्येंद्र नारायण सिंह इंटर स्कूल में 292 के स्थान पर 288 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. मैट्रिक स्तरीय पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. जहां से सभी केंद्रों की मॉनीटरिंग किया जा रहा था.