नवादा (नगर) : स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अंतर्गत कॉलेज कैंपस को नशामुक्त व पर्यावरण युक्त करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया.
आरएमडब्ल्यू कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रमुख डॉ महेंद्र प्रसाद, नगर छात्र प्रमुख प्रीतम कुमारी व कॉलेज की अध्यक्षा निधि आनंद ने संयुक्त रूप से किया. जिला प्रमुख ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासांगिक हैं. इनके बताये मार्गो पर चल कर ही समाज का कल्याण हो सकता है.
विद्यार्थी परिषद द्वारा नशामुक्त व पर्यावरण युक्त कॉलेज परिसर की कल्पना समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देगी.
नगर छात्र प्रमुख प्रीतम कुमारी ने कहा कि जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वामी जी के आदेशों को आत्मसात करना व इसे अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाना है. निधि आनंद ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने व नशा में शिकार युवा पीढ़ी को राह दिखाने में इस प्रकार के कार्यक्रम सहायक होंगे. प्रदेश कार्य समिति सदस्य जूही कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए संकल्प दिलाया कि पर्यावरण रक्षा के लिए विशेष अवसरों पर पेड़-पौधे लगायें व कॉलेज को स्वच्छ बनाये. कार्यक्रम में जिला संयोजक जितेंद्र कुमार, संगठन मंत्री अंकित शाही, कुमार आशुतोष, अभिषेक कुमार, प्रियंका कुमारी, कविता कुमारी, नेहा, पूजा, प्रिया, निभा, रंजीत आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.