सभी नव पंजीकृत मतदाताओं को बूथों पर शपथ भी दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि नव पंजीकृत मतदाताओं को इपिक देने के लिए निर्माण कार्य पूरा करने की तैयारी की जा रही है. फरवरी तक जिले भर में 81 हजार आठ इपिक कार्ड वितरित करने का लक्ष्य है.
इपिक निर्माण का कार्य डीआरडीए में किया जाना है. जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी, वेबकास्टिंग, बैच, टोपी व नुक्कड़ नाटक की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान 20 हजार इपिक कार्ड बना था, उसे सभी प्रखंडों के बीएलओ को भेज दिया गया है. 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सतत प्रक्रिया के तहत 25 जनवरी को नये मतदाता संबंधित बीएलओ को आवेदन दे सकते हैं. साथ ही नाम हटाने, संशोधन का भी आवेदन लोग दे सकते हैं. मतदाता दिवस पर सहज निबंधन व सहज संशोधन की व्यवस्था होने की बात कहीं. गौरतलब है कि 25 जनवरी को ही चुनाव आयोग का गठन किया गया था.