31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉजिक क्लियर रहने पर आसान हो जाता है मैथ्स

नवादा (नगर): महान गणितज्ञ डॉ रामानुजन की 128 वीं जयंती जिले के कई शिक्षण संस्थानों में समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर कई संस्थानों द्वारा प्रतियोगिता व गणित मेला आयोजित किया गया. ए-वन कंपीटीशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लॉजिक क्लियर रहने पर मैथ्स आसान हो जाता है. निदेशक सह […]

नवादा (नगर): महान गणितज्ञ डॉ रामानुजन की 128 वीं जयंती जिले के कई शिक्षण संस्थानों में समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर कई संस्थानों द्वारा प्रतियोगिता व गणित मेला आयोजित किया गया. ए-वन कंपीटीशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि लॉजिक क्लियर रहने पर मैथ्स आसान हो जाता है. निदेशक सह गणित शिक्षक अमरदीप सिन्हा ने कहा कि मैथ्स का थियोरम तभी कठिन लगता है, जब लॉजिक क्लीयर नहीं होता हे.

रटने से नहीं, बल्कि समझाने से मैथ्स के प्रॉबलम हल होते है. कार्यक्रम में गणितज्ञ डॉ रामानुजन के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि साधारण परिवार में पैदा होने के बावजूद वे हमेशा मैथ्स में टॉप विद्यार्थी रहे. इस अवसर पर गौतम कुमार, दयानंद कुमार, मंटू कुमार, अंशु कुमार, विद्या कुमारी, रोहित कुमार, सौम्या भारती, अंजू कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रूकसार, जुली, राज सुप्रिया, प्रियंका, शोभा ला निशांत रंजन, सवा परवीन, आरती, पूनम, प्रीति, अर्चना, शिल्पी आदि मौजूद थे.

उधर, शहर के दयाल पब्लिक स्कूल में वर्ग एक से 12वीं तक के छात्र-छात्रओं ने गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया. सचिव शिल्पी सिन्हा व निदेशक तुलसी दयाल ने गणित मेला की शुरुआत की. श्री दयाल ने कहा कि प्रदर्शनी से बच्चों में गणित की शिक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान की वृद्धि होती है. प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के द्वारा पइथेगोरस, वृत्त, चतुभरुज, वर्ग, पिरामिड आदि को समझाने वाले कई मॉडलों को प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शनी में करीब दो सौ बच्चों ने भाग लिया. पहले सत्र में कक्षा एक से पांच तथा दूसरे सत्र में कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये.

इस प्रदर्शनी के लिए विद्यालय के गणित शिक्षक नरेंद्र कुमार, रवि भूषण, प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिन्हा आदि ने बच्चों को जानकारी देकर उत्साहित किया. इधर, रियल एजुकेशन पब्लिक स्कूल अंसारनगर में जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच गणित को सरल तरीके से पढ़ने व समझाने के बारे में कार्यशाला का आयोजन किया गया. डायरेक्टर एस आलम के नेतृत्व में हुए कार्यशाला में बच्चों को ट्रिक व फॉमरूला के माध्यम से सहजता पूर्वक जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा टेबल को आसानी से सिखने के बारे में बताया गया.

वहीं कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं को व चार्ट के माध्यम से कई प्रश्नों का सरलतापूर्वक जवाब देना सिखाया गया. साइंस टीचर मोहम्मद यासीन अंसारी, अंजूम आरा, मोहम्मद शकील अख्तर, मोहम्मद एयाज उद्दीन, मोहम्मद इकरामुल हक आदि ने बच्चों से मैथ में रुचि जगाने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि गणित से डरने नहीं बल्कि दोस्ती करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें