नवादा : जिले के बाल श्रमिक विशेष विद्यालयों के छात्रों को तीन वर्षो का बकाया छात्रवृत्ति के रुपये के वितरित करने का आदेश डीएम आदेश तितरमारे ने दिया है.
जिले में संचालित बाल श्रमिक विद्यालयों को वर्षो पहले बंद करा दिया गया, लेकिन उसमें नामांकित बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिला था. छात्रवृत्ति दिलाने व बंद पड़े बाल श्रमिक विशेष विद्यालय को पुन: चालू करने की मांग कई बार की गयी थी.
बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही थी. डीएम ने पहल करते हुए 15 से 31 तारीख तक प्रखंड स्तर पर शिविर लगा कर बैंक खाते के माध्यम से रुपये वितरण करने का आदेश दिया है. जिले में संचालित सभी 81 विद्यालयों के बच्चे को तीन वर्षो की छात्रवृत्ति के 36 सौ रुपये दिये जायेंगे.
डीएम ने सभी बीडीओ को विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से छात्रों रुपये देने का निर्देश दिया है.