27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान भरोसे है विभाग

श्रम अधीक्षक के नहीं रहने से बाधित हो रहा काम नवादा (सदर) : जिले का श्रम विभाग भगवान भरोसे ही चल रहा है. इस कार्यालय से संबंधित कार्यो पर जिले के आला अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. स्थिति यह है कि पदभार ग्रहण करने के बाद पिछले चार महीने से श्रम अधीक्षक सुजाता सिंह […]

श्रम अधीक्षक के नहीं रहने से बाधित हो रहा काम
नवादा (सदर) : जिले का श्रम विभाग भगवान भरोसे ही चल रहा है. इस कार्यालय से संबंधित कार्यो पर जिले के आला अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. स्थिति यह है कि पदभार ग्रहण करने के बाद पिछले चार महीने से श्रम अधीक्षक सुजाता सिंह कार्यालय नहीं आ रही हैं. इनके नहीं रहने का असर विभागीय कार्यो पर भी दिख रहा है. दु:खद तो यह है कि किसी दूसरे अधिकारी को भी इस काम के लिए अधिकृत नहीं किया गया है.
विभाग के अन्य कर्मचारियों का कार्यालय में सिर्फ बैठ कर यह कहना कि अधीक्षक नहीं है. उनको बेकार बैठे रहने का एक बहाना भी मिल गया है. विभाग से निष्पादित विभिन्न कार्यो का समय से नहीं पूरा होना दूसरे विभाग के कार्यो पर भी असर डाल रहा है. गौरतलब है कि श्रम अधीक्षक के रूप में सुजाता सिंह 8 जुलाई को अपना योगदान जिले में दी हैं.
तीन माह से कर्मचारियों का वेतन बंद
श्रम अधीक्षक के लगातार अवकाश पर रहने के कारण तीन महीने से कर्मचारियों का वेतन भी बंद है. लिपिक अजय कुमार व अनुराधा कुमारी, कार्यालय परिचारी वसीम उलहक व रोहित कुमार ने बताया कि अधीक्षक के नहीं आने के चलते सितंबर, अक्तूबर व नवंबर का वेतन नहीं मिला है. लगातार तीन महीने से राशन, केरोसिन, दवा, कपड़ा सहित अन्य सामग्री की आपूर्ति कर्ज लेकर किया जा रहा है. बाल-बच्चों का फीस भी जमा करने में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें