28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

210 लाभुकों का खोला गया खाता

नवादा : सदर प्रखंड के सभागार में बुधवार को दूसरे चरण के तहत छह पंचायतों के इंदिरा आवास के 210 लाभुकों का खाता खोला गया. विभिन्न बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी ऑन लाइन खाता खोलने में लगे थे. आंती पंचायत के 42, समाय के 19, केना के 31, खरांट के 33, सोनसिहारी के 50 व […]

नवादा : सदर प्रखंड के सभागार में बुधवार को दूसरे चरण के तहत छह पंचायतों के इंदिरा आवास के 210 लाभुकों का खाता खोला गया. विभिन्न बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी ऑन लाइन खाता खोलने में लगे थे.

आंती पंचायत के 42, समाय के 19, केना के 31, खरांट के 33, सोनसिहारी के 50 व ओरैना के 35 लाभुकों का ऑन लाइन खाता खोला गया. इस शिविर में प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता विनय कुमार मंडल भी मौजूद थे. सदर प्रखंड के बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत इंदिरा आवास लाभुकों का खाता खोलने का काम 24, 26 व 27 को किया जा रहा है. पासबुक वितरण की 29 को रखी गयी है. समाय पंचायत के तीन लाभुकों का खाता पूर्व से खुला हुआ था. शिविर में लाभुकों की अधिक भीड़ थी.

27 को खाता खोले जाने वाले पंचायतों में कादिरगंज, देदौर, जमुआवां पटवासराय, ननौरा, लोहरपुरा व पौरा पंचायत शामिल हैं. इन पंचायतों का खाता भी सदर प्रखंड परिसर में शिविर लगा कर खोला जाना है. मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी किरण सिन्हा सहित सभी संबंधित बैंकों के कर्मचारी व पदाधिकारी के अलावा पंचायत सचिव व मुखिया मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें