24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालीम सबसे बड़ी ताकत : डीइओ

हिसुआ : तालीम सबसे बड़ी ताकत है, जिसके बदौलत जीवन में बेहतर मुकाम हासिल की जा सकती है. यें बातें डीइओ एहतेशाम हुसैन ने बुधवार को नगर स्थित बीआरसी भवन में आयोजित संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेले में कही. उन्होंने महिलाओं को शिक्षित होने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि एक महिला यदि पढ़ती है […]

हिसुआ : तालीम सबसे बड़ी ताकत है, जिसके बदौलत जीवन में बेहतर मुकाम हासिल की जा सकती है. यें बातें डीइओ एहतेशाम हुसैन ने बुधवार को नगर स्थित बीआरसी भवन में आयोजित संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेले में कही.

उन्होंने महिलाओं को शिक्षित होने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि एक महिला यदि पढ़ती है तो उसका पूरा परिवार शिक्षित होता है. परिवार का सही विकास होता है. उससे समाज व देश भी सशक्त होता है.

उन्होंने देश की साक्षरता दर बढ़ाने में सहयोग की अपील की. मौके पर राज्य साधन सेवी पुष्पा कुमारी ने महिलाओं को देश की बड़ी शक्ति बताते हुए आगे आने की बात कही. उन्होंने का साक्षर बन कर ही महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिलेगा.

मौके पर टोला साक्षरता केंद्र व तालीमी मरकज की महिलाओं ने गीत, साक्षरता गान, प्रहसन समेत अन्य प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. कुछ महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कार्यक्रम में नगर के चार टोला केंद्र व 17 तालीमी मरकज की लगभग 400 महिलाएं उपस्थित थीं.

मेले में रंगोली बनाने, विज्ञान उपयोगिता, खेल, हुनर प्रदर्शन, प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य सेवा, स्थानीय स्तर के स्वयंसेवी संस्था आदि का स्टॉल लगाये गये थे. इस अवसर पर संकुल समन्वयक नरेश प्रसाद, शिक्षक संजय कुमार, केआरपी राजा राम, लेखा समन्वयक राजा कुश उर्फ अमन, टोलासेवक लक्ष्मी कुमारी, राम कृपाल चौधरी, गुलहेना, शहनाज परवीन, अब्दुल क्यूम, मो इदरिश, मो अलीमउद्दीन, पप्पू, आयशा खातून, मो नौशाद आदि उपस्थित थे.

प्रखंड के लगभग सभी संकुलों में बुधवार को अक्षर आंचल मेला लगाया गया. हिसुआ, बगोदर, उड़सा, दोना, बढ़ौना, कैथिर, भदसेनी व तुंगी संकुलों के नव साक्षर महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. बगोदर संकुल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कहरिया में अक्षर माला, गणित से जुड़ा प्रदर्शन भी किया गया.

मौके पर जादू का खेल भी दिखाया गया. संकुल समन्वयक तुलसी चौधरी, प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी, वार्ड सदस्य किरण देवी, टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश मांझी, राम स्वरूप मांझी आदि मौके पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें