नवादा : सदर प्रखंड के महिला रोपनहारों को शोभिया स्थित कृषि फार्म पर श्री विधि से धान रोपने का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 500 महिला रोपनहार शामिल हुईं. सभी रोपनहारों को 162 रुपये पारिश्रमिक व नाश्ता दिया गया.
महिलाएं गीत गाकर धान रोपने में लगी रही. प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रक्षेत्र प्रबंधक सुधीर कुमार मिश्र, सदर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमंत कुमार ने रोपनहारों को इसके तकनीकी गुर बताये.
पंचायतों से रोपनहारों को लाने का काम कृषि सलाहकार प्रवीण कुमार व कौशलेंद्र कुमार ने किया. फॉर्म के निरीक्षक ने बताया कि 13 को यहां नर्सरी में बिचड़ा गिराने का प्रशिक्षण दिया गया था. 11 दिनों में यह बिचड़ा तैयार हो गया.