नवादा (नगर) : उत्सव ऑफर के तहत जिले के विभिन्न संस्थानों पर कैंप लगा कर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन लिया गया. ऑफर के आखिरी दिन सब डिवीजन विद्युत कार्यालय में लगे शिविर में भारी भीड़ देखी गयी. नवादा में पूर्वी, पश्चिमी व ग्रामीण क्षेत्रों में नया कनेक्शन के लिए आवेदन लिया गया.
प्रभारी कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने कहा कि सोमवार को लगे शिविर में 15 सौ से अधिक आवेदन जमा हुये हैं. हिसुआ, खनवां, ओढ़नपुर, समाय, सिरदला आदि फीडर क्षेत्रों में भी शिविर लगाया गया है. गौरतलब है कि उत्सव ऑफर के तहत वैसे सभी लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके यहां बिजली कनेक्शन नहीं लगा था. आवेदन के समय आवेदन पत्र को पूरा भर कर जमा करना था. कनेक्शन लगा कर मीटर चालू होने के बाद दो किस्तों में कनेक्शन का चार्ज लिया जाना है.
हालांकि, प्रचार-प्रसार के अभाव में हजारों लोग इसका लाभ लेने से वंचित रह गये हैं. गौरतलब है कि शिविर में लापरवाही बरतने के आरोप में ही पिछले दिनों कार्यपालक अभियंता को यहां से बरखास्त किया गया था. बावजूद कनेक्शन लेने वालों को मिलने वाली सुविधा का अभाव दिखा.