19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय समिति की बैठक स्थगित

नवादा : जिला पर्षद के सामाजिक न्याय समिति की बैठक की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने पर आपत्ति दर्ज करा कर सचिव के बिना अनुमति लिये बैठक छोड़ कर जाने की शिकायत सदस्यों ने डीएम आदेश तितरमारे समेत अन्य पदाधिकारियों से की. समिति के अध्यक्ष अनिता कुमारी व सदस्यों ने डीएम को दिये ज्ञापन में कहा […]

नवादा : जिला पर्षद के सामाजिक न्याय समिति की बैठक की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने पर आपत्ति दर्ज करा कर सचिव के बिना अनुमति लिये बैठक छोड़ कर जाने की शिकायत सदस्यों ने डीएम आदेश तितरमारे समेत अन्य पदाधिकारियों से की.

समिति के अध्यक्ष अनिता कुमारी व सदस्यों ने डीएम को दिये ज्ञापन में कहा कि सचिव सह जिला कल्याण पदाधिकारी ने संचिका-11-4/2013 द्वारा बैठक का समय व स्थान तय करने की मांग की थी.

इसी पत्र के आलोक में सोमवार को बैठक हो रही थी. लेकिन, कल्याण पदाधिकारी ने बैठक की कार्रवाई का वीडियोग्राफी कराये जाने पर आपत्ति जतायी, जबकि पंचायती राजा अधिनियम में बैठक के कार्यवाही की सीडी तैयार करनी है.

बैठक में अध्यक्ष द्वारा जब सचिव को अपना विचार रखने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि सभी मीडिया वालों को हटाये व वीडियोग्राफी को रोके तभी काम करूंगा. इसके बाद वह बिना अध्यक्ष की अनुमति के बैठक स्थगित करने की घोषणा करते हुए कार्यवाही की मूल पंजी व आवश्यक कागजात लेकर बाहर चले गये.

सदस्यों ने कहा कि सचिव सह जिला कल्याण पदाधिकारी ने पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 170 का खुलेआम उल्लंघन किया है. पूर्व में कई प्रयासों के बाद बैठक की कार्यवाही की खानापूर्ति करने का कार्य इस अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है.

सदस्यों ने डीएम से गंभीरता पूर्वक कल्याण विभाग के पत्र संख्या एक अनुसूचित जाति विविध 101/2001/3721 दिनांक 24-9-2001 के आधार पर सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया. ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष अनिता कुमारी, सदस्य जीवन लाल सिंह चंद्रवंशी, मो अनवर भट्ट, सरिता देवी और सहयोजित सदस्य गौतम कपूर शामिल थे. जानकारी के अनुसार, जिला पर्षद भवन में सामाजिक न्याय समिति की बैठक अध्यक्ष अनिता कुमारी की अध्यक्षता में शुरू हुई जो बिना कामकाज के स्थगित हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें