रजौली : लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक-एक वोट जरुरी है.भले ही पैरों से चल नहीं रहा हो पर वोट करना जरुरी है. यह रजौली के मतदान केंद्र संख्या 260 पर नजर आया. 85 वर्षीय वृद्धा शकुंतला देवी जिसे आंखों से कम नजर आने के साथ ही पैरों से चलने में भी असमर्थ है. इसलिए वो अपने बड़े पुत्र शिबू का सहारा लेकर केंद्र पर पहुंची और वोट दिया. पैर से लाचार वृद्धा का जज्बा देख वहां मौजूद अन्य मतदाताओं में भी वोट डालने का जज्बा बढ़ गया.
BREAKING NEWS
महिला पुलिस ने वृद्ध को सहारा देकर कराया मतदान
रजौली : लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक-एक वोट जरुरी है.भले ही पैरों से चल नहीं रहा हो पर वोट करना जरुरी है. यह रजौली के मतदान केंद्र संख्या 260 पर नजर आया. 85 वर्षीय वृद्धा शकुंतला देवी जिसे आंखों से कम नजर आने के साथ ही पैरों से चलने में भी असमर्थ है. […]
रजौली पुरानी बस की रहनेवाली एक 85 साल की वृद्धा चलने में असमर्थ होने के बावजूद उन्होंने परिजनों से अपने वोट डालने की इच्छा जताई. इस पर पुत्र उसे सहारे देकर मध्य विद्यालय मतदान केंद्र तक पहुंचा, जहां से मतदान केंद्र पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी ने उसे सहारा देकर ईवीएम मशीन तक पहुंचाया जहां वृद्धा अपनी वोट दी. मत देने के बाद वृद्धा काफी खुश दिखाई दे रही थी. इस खुशी के कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि अब दुबारा वोट दे पाउंगी कि नहीं कम कम इसबार तो दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement